|
बस पर गोलीबारी में चार की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिणी श्रीलंका में एक बस पर हुए हमले में कम से कम चार नागरिकों की मौत हो गई है और 26 लोग घायल हुए हैं. एक सैनिक प्रवक्ता ब्रिगेडियर उदय नान्यकारा ने इस हमले के लिए तमिल विद्रोहियों को ज़िम्मेदार ठहराया है. ये घटना मोनारगाला ज़िले में हुई जब इस बस पर अंधाधुंध गोलियाँ चलाई गई. अभी तक एलटीटीई की ओर से इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं आई है. ये हमला ऐसे समय हुआ है जब देश के उत्तरी इलाक़े में सेना और तमिल विद्रोहियों के बीच संघर्ष में तेज़ी आई है. कोलंबो से बीबीसी संवाददाता ने बताया है कि बस एक सूनसान इलाक़े से गुज़र रही थी, जब उस पर गोलियाँ चलाई गईं. हमला मरने वालों में एक नौ साल का बच्चा भी है. गोलीबारी में कई यात्री घायल भी हुए हैं. सैनिक प्रवक्ता ब्रिगेडियर उदय नान्यकारा का कहना है कि बंदूकधारी शायद सड़क के किनारे छिपे हुए थे. उन्होंने इस गोलीबारी के लिए तमिल विद्रोहियों को ज़िम्मेदार ठहराया है. एक साल पहले श्रीलंका की सरकार ने दावा किया था कि उन्होंने विद्रोहियों को पूर्वी हिस्से से खदेड़ दिया है लेकिन इस इलाक़े में छिटपुट हिंसा की घटनाएँ जारी हैं. इसी साल जनवरी में भी विद्रोहियों ने एक यात्री बस को निशाना बनाया था. पहले बस पर बम से हमला किया गया था और फिर लोगों को गोलियाँ चलाई गई थी. पिछले सप्ताह ही एक हेलिकॉप्टर पर भी गोलियाँ चलाई गई थी. इस बीच उत्तरी श्रीलंका में एलटीटीई और सरकारी सेनाओं के बीच लड़ाई जारी है. सेना का कहना है कि गुरुवार को 19 तमिल विद्रोही और दो सैनिक मारे गए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें श्रीलंका में 26 विद्रोही, तीन सैनिक मारे गए 20 जून, 2008 | भारत और पड़ोस आत्मघाती हमले में पुलिसकर्मियों की मौत16 जून, 2008 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में आत्मघाती हमला, 12 की मौत16 जून, 2008 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में बम विस्फोट, 20 मरे06 जून, 2008 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में धमाका, सात की मौत26 मई, 2008 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में 16 लोग मारे गए23 मई, 2008 | भारत और पड़ोस कोलंबो में आत्मघाती हमला, 10 की मौत16 मई, 2008 | भारत और पड़ोस तमिल विद्रोहियों ने सेना का जहाज डुबोया10 मई, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||