|
श्रीलंका में बम विस्फोट, 20 मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका में शुक्रवार की सुबह हुए एक बम धमाके में कम से कम 20 लोगों के मारे जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है. जानकारी के मुताबिक राजधानी कोलंबो में शुक्रवार को एक बस में यह भीषण विस्फोट हुआ है. एक पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक इस विस्फोट में कम से कम 40 लोग घायल भी हो गए हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक विस्फोट इतना भीषण था कि बस के परखच्चे उड़ गए हैं. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि बम बस के भीतर फटा या सड़क किनारे विस्फोट हुआ जिसकी चपेट में बस आ गई. ग़ौरतलब है कि पिछले कुछ समय से श्रीलंका की सेना तमिल विद्रोही संगठन एलटीटीई के ख़िलाफ़ एक व्यापक अभियान चला रही है. देश के उत्तरी हिस्से में सेना और एलटीटीई लड़ाकों के बीच हिंसक झड़पों और हमलों की ख़बरें लगातार आती रही हैं. पर अब तमिल विद्रोहियों ने एक बार फिर से राजधानी कोलंबो को अपना निशाना बनाने का काम शुरू कर दिया है. दो दिन पहले ही राजधानी कोलंबो के पास एक रेललाइन पर कथित तौर पर हुए एलटीटीई के हमले में क़रीब 27 लोग घायल हो गए थे. श्रीलंका में वर्ष 2006 के अंत में सरकार औऱ एलटीटीई लड़ाकों के बीच संघर्ष विराम टूटने के बाद से दोनों ओर से हमले तेज़ हुए हैं. इस दौरान सेना के सक्रिय अभियान में एलटीटीई को ख़ासा नुकसान हुआ है पर पिछले महीनों में एलटीटीई ने सेना के ठिकानों पर हवाई हमले करके श्रीलंका की सरकार समेत दक्षिण एशिया के अन्य देशों को भी चौंका दिया था. | इससे जुड़ी ख़बरें श्रीलंका में धमाका, सात की मौत26 मई, 2008 | भारत और पड़ोस तमिल विद्रोहियों ने सेना का जहाज डुबोया10 मई, 2008 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में बस में बम फटा, 24 मरे25 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में धमाका, परिवहन मंत्री की मौत06 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस पूर्व तमिल विद्रोहियों की चुनावी जीत11 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस श्रीलंका सरकार पर अपहरण के आरोप06 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में 'पत्रकारों के लिए ख़तरा बढ़ा'07 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस श्रीलंका की आज़ादी की साठवीं वर्षगाँठ04 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||