|
तमिल विद्रोहियों ने सेना का जहाज डुबोया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पूर्वी श्रीलंका में स्थानीय चुनाव शुरू होने से ठीक पहले तमिल विद्रोहियों ने संघर्ष और तेज़ करते हुए नौसेना के मालवाहक जहाज पर हमला बोल उसे डुबो दिया. नौसेना ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि 65 मीटर लंबे जहाज को समुद्र के नीचे से विस्फोट का निशाना बनाया गया, हालाँकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. श्रीलंका नौसेना के प्रवक्ता कमांडर डीपीके दसानायके का मानना है कि आत्मघाती मिशन पर लगाए गए तमिल विद्रोही ग़ोताखोर ने विस्फोट को अंजाम दिया है. उन्होंने कहा कि हमले में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है. चुनाव और सुरक्षा उधर, तमिल विद्रोहियों ने दावा किया है कि जहाज में उत्तरी क्षेत्र में तैनात श्रीलंकाई सैनिकों के लिए हथियार लादे गए थे. पूर्वी श्रीलंका के त्रिंकोमाली, बट्टीकलोआ और अंपारा में तकरीबन 20 साल बाद चुनाव हो रहे हैं.
पिछले साल जुलाई में सेना ने घोषणा की थी कि उसने तमिल विद्रोहियों को इस इलाके से खदेड़ दिया है. यह क्षेत्र लगभग 13 साल तक तमिल विद्रोहियों के कब्जे में रहा. स्थानीय चुनावों के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं और हज़ारों की संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. शुक्रवार को अंपारा के एक कैफ़े में हुए एक विस्फोट में 11 लोग मारे गए थे. माना जा रहा है कि ये विस्फोट तमिल विद्रोहियों ने किया. हालाँकि विद्रोहियों की ओर से इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली गई है. श्रीलंका में इस साल जनवरी में संघर्ष विराम ख़त्म होने के बाद सेना और तमिल विद्रोहियों के बीच संघर्ष और तेज़ हो गया है. पिछले महीने तमिल विद्रोहियों ने श्रीलंका के पूर्वोत्तर में स्थित वेलोया क्षेत्र में सैनिक ठिकानों को निशाना बनाकर बमबारी की थी. तमिल विद्रोही देश के पूर्वी और उत्तरी क्षेत्र में तमिल लोगों के लिए स्वतंत्र राज्य स्थापित करने के मकसद से हिंसक संघर्ष कर रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें उत्तर-पश्चिमी श्रीलंका में संघर्ष, कई हताहत09 मई, 2008 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में भीषण संघर्ष जारी, कई मरे04 मई, 2008 | भारत और पड़ोस श्रीलंका सेना के ठिकानों पर हवाई हमले27 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में बस में बम फटा, 24 मरे25 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में धमाका, परिवहन मंत्री की मौत06 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस श्रीलंका सरकार पर अपहरण के आरोप06 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में 'पत्रकारों के लिए ख़तरा बढ़ा'07 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में विस्फोट, 18 मारे गए02 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||