|
श्रीलंका में भीषण संघर्ष जारी, कई मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका के उत्तरी हिस्से में सेना और तमिल विद्रोही संगठन एलटीटीई के बीच भीषण संघर्ष जारी भी जारी है. स्थिति यह है कि सेना इस ताज़े संघर्ष में अलग अलग जगहों पर क़रीब 35 तमिल विद्रोहियों के मारे जाने का दावा कर रही है. सेना ने इस दौरान आठ सैनिकों के मारे जाने की भी बात कही है. श्रीलंका सेना के एक प्रवक्ता ने बताया है कि इस ताज़े संघर्ष में क़रीब 18 तमिल लड़ाकों और एक श्रीलंका सेना के सैनिक के मारे जाने की ख़बरें हैं. सेना और तमिल विद्रोहियों के बीच मन्नार ज़िले में भीषण संघर्ष हो रहा है. इसके अलावा सेना के हवाले से यह भी बताया जा रहा है कि वेलिओला इलाक़े से भी हिंसा की जो ख़बरें आ रही हैं, उनमें 17 तमिल विद्रोहियों के मारे जाने का दावा किया जा रहा है. यहाँ चल रहे संघर्ष में सात सैनिकों के मारे जाने की भी बात स्वीकारी गई है. हालांकि सेना की ओर से हिंसा और इस दौरान मारे गए लोगों के बारे में एलटीटीई ने अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है. दरअसल, संघर्ष के दौरान पत्रकारों को हिंसाग्रस्त इलाकों में जाने की इजाज़त नहीं है इसलिए संघर्ष के बारे में सही नुकसान और मृतकों की सही संख्या की पुष्टि करना मुश्किल होता है. | इससे जुड़ी ख़बरें श्रीलंका सेना के ठिकानों पर हवाई हमले27 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में बस में बम फटा, 24 मरे25 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में धमाका, परिवहन मंत्री की मौत06 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस श्रीलंका सरकार पर अपहरण के आरोप06 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में 'पत्रकारों के लिए ख़तरा बढ़ा'07 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में विस्फोट, 18 मारे गए02 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||