|
श्रीलंका सेना के ठिकानों पर हवाई हमले | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका में सेना के ठिकाने एक बार फिर से तमिल विद्रोही संगठन एलटीटीई के हवाई हमलों के शिकार हुए हैं. अधिकारियों ने बताया है कि तमिल विद्रोहियों ने सेना के कुछ ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं. जिन सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया है वे देश के उत्तर-पूर्वी इलाके में स्थित हैं. सेना के हवाले से बताया गया है कि वेली ओया क्षेत्र के दो सैनिक ठिकानों पर एलटीटीई ने हवाई हमले किए हैं. ये वो इलाक़ा है जहाँ हाल ही में सेना ने तमिल विद्रोहियों के ख़िलाफ़ अपना सक्रिय अभियान शुरू किया है. सूत्र बताते हैं कि तमिल विद्रोहियों ने इन सैनिक ठिकानों पर तीन बम गिराए और वहाँ से निकलने में क़ामयाब रहे. हवाई हमले तमिल विद्रोहियों ने इससे पहले भी श्रीलंका सेना को निशाना बनाते हुए हमले किए हैं. इस कड़ी में यह पांचवां हवाई हमला है.
हालांकि इन हमलों में सेना को कोई ज़्यादा क्षति नहीं हुई है और किसी के हताहत होने की ख़बर भी नहीं है. पर इस बात को लेकर चिंता व्यक्त की जा रही है कि सेना की ओर से सख़्त कार्रवाई झेल रहे तमिल विद्रोही एक बार फिर से सेना के ठिकानों पर हवाई हमला कर पाने में सक्षम रहे. पिछले वर्ष जब तमिल विद्रोहियों की ओर से पहला हवाई हमला हुआ था तब श्रीलंका सरकार इसे लेकर काफी गंभीर हो गई थी. साथ ही भारत भी तमिल विद्रोहियों के हवाई हमले की कार्रवाई से चिंतित हुआ था. इन आशंकाओं पर विचार किया जा रहा था कि तमिल विद्रोहियों के पास हवा में जाकर वार करने की ताकत आने से भारत के दक्षिणी हिस्से की सुरक्षा पर कितना ख़तरा हो सकता है. | इससे जुड़ी ख़बरें सेना का तीर्थस्थल पर नियंत्रण का दावा25 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में बस में बम फटा, 24 मरे25 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में लड़ाई, 52 विद्रोही मारे गए 23 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस 'एलटीटीई के ख़ुफ़िया प्रमुख की मौत'06 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस करुणा की गिरफ़्तारी पर ब्रिटेन की चुप्पी09 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस एयरबेस पर एलटीटीई का हमला, कई मरे22 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में मानवाधिकार स्थिति की निंदा13 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस श्रीलंकाई सैन्य ठिकाने पर हवाई हमला24 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||