|
श्रीलंका में लड़ाई, 52 विद्रोही मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका में सेना का कहना है कि देश के उत्तरी क्षेत्र में तमिल विद्रोहियों के साथ चल रही घमासान लड़ाई में कम से कम 52 विद्रोही मारे गए हैं. सैन्य प्रवक्ता ब्रिगडियर उदय ननयक्करा ने बीबीसी को बताया कि लड़ाई में 15 सैनिकों की भी मौत हो गई और 70 सैनिक घायल हो गए. हालाँकि मरने वालों और घायलों की संख्या की स्वतंत्र सूत्रों से पुष्टि नहीं हो पाई है. सैन्य प्रवक्ता के अनुसार लड़ाई ज़्यादातर विद्रोहियों के नियंत्रित इलाकों के आसपास हुई. उधर तमिल विद्रहियों ने भी सेना के साथ भीषण लड़ाई होने की पुष्टि की है लेकिन लड़ाई में उनका कितना नुक़सान हुआ है इसके बारे में विद्रोहियों ने कुछ नहीं कहा है. तमिल विद्रहियों के प्रवक्ता रसाया इलांथीरायन के मुताबिक लड़ाई का मुख्य केंद्र जाफ़ना प्रायद्वीप का महामलाई क्षेत्र था. सैन्य प्रवक्ता ब्रिगेडियर उदय ननयक्करा के मुताबिक सेना की दो डिवीज़न ने इस लड़ाई में हिस्सा लिया. ब्रिगेडियर उदय ननयक्करा ने कहा कि श्रीलंका के सैनिक विद्रोहियों को पीछे ढकेलने में कामयाब रहे और उनके इलाक़े में 500 मीटर अंदर तक घुस गए. लड़ाई तेज़ पिछले कुछ महीनों में सरकारी सेना और तमिल विद्रोहियों के बीच झड़पें तेज़ हुई हैं. सरकार ने तमिल विद्रोहियों के साथ चल रहे युद्दविराम को जनवरी में ख़त्म कर दिया था. सरकार का कहना है कि वो विद्रोहियों को सैन्य ताक़त का इस्तेमाल कर कुचलना चाहती है ताकि विद्रोहियों के नियंत्रण वाले क्षेत्रों को वापस लिया जा सके. विश्लेषकों का कहना है कि श्रीलंका सरकार और तमिल विद्रोही दोनों ही पक्ष अक्सर अपने दावे बढ़ा-चढ़ाकर पेश करते रहे हैं और पत्रकार इस तरह की लड़ाई वाले इलाक़ों में नहीं पहुँच पाते हैं. तमिलों के विद्रोही संगठन लिबरेशन टाइगर्स ऑफ़ तमिल ईलम यानी एलटीटीई की माँग है कि श्रीलंका के पूर्वोत्तर क्षेत्र में उनका एक अलग देश बनाया जाए. 1983 से भड़की इस लड़ाई में सत्तर हज़ार से ज़्यादा लोगों की जान जा चुकी है. |
इससे जुड़ी ख़बरें श्रीलंका में तमिल उम्मीदवार की हत्या30 मार्च, 2004 | पहला पन्ना अन्नान मामले में एलटीटीई नाराज़09 जनवरी, 2005 | पहला पन्ना श्रीलंका में दोनों पक्ष हिंसा रोकने पर राज़ी23 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना तमिल विद्रोही हथियार छोड़ें: विक्रमनायके28 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||