BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 30 मार्च, 2004 को 04:57 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
श्रीलंका में तमिल उम्मीदवार की हत्या
करुणा
मारे गए उम्मीदवार को करुणा का समर्थक माना जाता था
श्रीलंका में संसदीय चुनावों के एक तमिल उम्मीदवार की गोली मार कर हत्या कर दी गई है.

इस घटना को तमिल छापामारों के बीच विवाद से जोड़ कर देखा जा रहा है.

सैनिक अधिकारियों के अनुसार मंगलवार सुबह बट्टिकलोवा में अज्ञात बंदूकधारियों ने तमिल नेशनल एलायंस के उम्मीदवार राजन सत्यमूर्ति के घर पर हमला किया.

हमलावरों ने सत्यमूर्ति और उनके एक रिश्तेदार की हत्या कर दी.

सत्यमूर्ति लिबरेशन टाइगर्स ऑफ़ तमिल ईलम(एलटीटीई) से अलग हुए धड़े के नेता करुणा के समर्थक थे.

हाल के दिनों में उन्होंने करुणा के समर्थन में कई प्रदर्शन आयोजित किए थे.

एक सैनिक अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया कि सत्यमूर्ति ने सरकारी सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया था.

श्रीलंका में शुक्रवार को संसदीय चुनाव के लिए मतदान होगा.

एलटीटीई के अलग हुए गुट के कई समर्थक तमिल नेशनल एलायंस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.

सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>