|
श्रीलंका में बस में बम फटा, 24 मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के बाहरी हिस्से में एक बस पर हुए बम हमले में कम से कम 24 लोग मारे गए हैं और 52 अन्य घायल हुए हैं. अधिकारियों का कहना है कि कोलंबो के दक्षिणी हिस्से में स्थित पिलियांडला में यह हमला शाम को व्यस्त यातायात के बीच हुआ. उनका कहना है कि जब बस रुकी तो पार्सल बम में विस्फोट हुआ. एक सरकारी प्रवक्ता ने इस विस्फोट के लिए तमिल विद्रोही गुट एलटीटीई को दोषी ठहराया है. उल्लेखनीय है कि जनवरी में सरकार के संघर्ष विराम से हट जाने के बाद से श्रीलंका में हिंसा में बढ़ोत्तरी हुई है. इस बीच सरकार ने दावा किया है कि सैनिकों ने देश के सबसे महत्वपूर्ण रोमन कैथोलिक चर्च पर नियंत्रण कर लिया है. उत्तरी मन्नार इलाक़े में स्थित इस चर्च पर हमले के लिए दोनो पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगाते रहे हैं और तस्वीरों से दिखता है कि चर्च को नुक़सान पहुँचा है. 'कायरतापूर्ण कार्रवाई' सरकारी प्रवक्ता लक्ष्मण हुलुगाले ने बीबीसी को बताया कि बस में एक पार्सल बम रखा गया था. उस समय बस काम से घर लौटते हुए लोगों से भरी हुई थी. बस जैसे ही स्टॉप से आगे बढ़ी, उसमें विस्फोट हो गया. सरकारी प्रवक्ता ने इसे 'नागरिकों पर हमले की कायरतापूर्ण कार्रवाई' कहा है. पुलिस का कहना है कि दस व्यक्ति घटनास्थल पर ही मारे गए जबकि 14 व्यक्तियों की मौत अस्पताल ले जाते समय हुई. प्रवक्ता ने बताया कि घायल हुए 52 व्यक्तियों को दो अस्पतालों में ले जाया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उन्होंने विस्फोट के बाद एक आग का गोला बस से बाहर की ओर आते हुए देखा. तमिल विद्रोहियों ने इस विस्फोट पर कोई टिप्पणी नहीं की है. | इससे जुड़ी ख़बरें सेना का तीर्थस्थल पर नियंत्रण का दावा25 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में लड़ाई, 52 विद्रोही मारे गए 23 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस 'संघर्ष में 73 तमिल विद्रोहियों की मौत'13 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में धमाका, परिवहन मंत्री की मौत06 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस कोलंबो में आत्मघाती हमला, कई घायल29 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस कोलंबो स्टेशन पर धमाका, 11 की मौत03 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में विस्फोट, 18 की मौत29 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||