|
श्रीलंका में धमाका, सात की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका में सैन्य अधिकारियों का कहना है कि राजधानी कोलंबो के पास एक ट्रेन में हुए धमाके में कम से कम सात लोग मारे गए हैं. अधिकारियों के मुताबिक ये धमाका डेहीवाला स्टेशन पर हुआ और ट्रेन में उस समय काफ़ी भीड़ थी. धमाका स्थानीय समयानुसार शाम को चार बजकर 50 मिनट पर हुआ. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मलबे से कई शवों को निकाला गया है. रक्षा मंत्रालय का कहना है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. अब तक किसी ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है. इस तरह के हमले पहले भी हो चुके हैं और उनके लिए तमिल विद्रोहियों को दोषी ठहराया गया था. फ़रवरी में कोलंबो के मुख्य ट्रेन स्टेशन पर आत्मघाती हमला हुआ था जिसमें 11 लोग मारे गए थे. कुछ दिन पहले ही तमिल विद्रोहियों ने श्रीलंकाई सेना पर आरोप लगाया था कि उसने विद्रोहियों के इलाक़े में एक बारुदी सुरंग को उड़ाया था जिसमें 16 लोग मारे गए थे. इस साल सेना और विद्रोहियों के बीच लगातार झड़प चल रही है. सोमवार को श्रीलंका की वायु सेना के हेलीकॉप्टरों ने तमिल विद्रोहियों के ठिकानों पर हमला किया. | इससे जुड़ी ख़बरें श्रीलंका में 16 लोग मारे गए23 मई, 2008 | भारत और पड़ोस कोलंबो में आत्मघाती हमला, 10 की मौत16 मई, 2008 | भारत और पड़ोस तमिल विद्रोहियों ने सेना का जहाज डुबोया10 मई, 2008 | भारत और पड़ोस उत्तर-पश्चिमी श्रीलंका में संघर्ष, कई हताहत09 मई, 2008 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में लड़ाई, 52 विद्रोही मारे गए 23 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||