|
श्रीलंका में 16 लोग मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका में तमिल विद्रोहियों ने कहा है कि उत्तरी क्षेत्र में सुरक्षा बलों के एक हमले में कम से कम 16 आम लोग मारे गए हैं. तमिल विद्रोहियों का कहना है कि ये 16 लोग उस समय मारे गए जब उनका वाहन सड़क पर रखी एक बारूदी सुरंग की चपेट में आ गया. विद्रोहियों के अनुसार यह बारूदी सुरंग श्रीलंका के सुरक्षा बलों ने किलिनोच्ची ज़िले में विद्रोहियों के नियंत्रण वाले इलाक़े में बिछाई थी. विद्रोहियों ने यह भी कहा है कि एक अन्य घटना में जाफ़ना प्रायद्वीप में श्रीलंका वायु सेना ने एक छापा मारा है जिसमें दो आम लोग मारे गए. उधर श्रीलंका सेना के एक प्रवक्ता ब्रिगेडियर उदय नानायक्कारा ने कहा है कि सुरक्षा बलों का इनमें से किसी भी घटना में कोई हाथ नहीं रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें कोलंबो में आत्मघाती हमला, 10 की मौत16 मई, 2008 | भारत और पड़ोस तमिल विद्रोहियों ने सेना का जहाज डुबोया10 मई, 2008 | भारत और पड़ोस उत्तर-पश्चिमी श्रीलंका में संघर्ष, कई हताहत09 मई, 2008 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में भीषण संघर्ष जारी, कई मरे04 मई, 2008 | भारत और पड़ोस श्रीलंका सेना के ठिकानों पर हवाई हमले27 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||