|
कोलंबो में आत्मघाती हमला, 10 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में हुए एक आत्मघाती हमले में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है और 90 लोग घायल हुए हैं. अधिकारियों के मुताबिक़ आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों वाली मोटरसाइकिल से पुलिसकर्मियों से भरी बस को टक्कर मार दी. इस हमले में सात पुलिसकर्मी, दो आम नागरिक और हमलावर की मौत हो गई. ये हादसा राजधानी कोलंबो में एक फ़ाइव स्टोर होटल के पास हुआ. इसी इलाक़े में श्रीलंका के राष्ट्रपति का आवास भी है. सेना ने इस हमले के लिए तमिल विद्रोहियों को ज़िम्मेदार ठहराया है. एलटीटीई के साथ युद्धविराम ख़त्म होने के बाद से हिंसा की घटनाओं में बढ़ोत्तरी हुई है. धमाका सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर उदय नन्याकारा ने बीबीसी को बताया कि मरने वालों में तीन महिला पुलिस कांस्टेबल भी हैं. अभी तक तमिल विद्रोहियों की ओर से इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है. धमाका स्थानीय समय के मुताबिक़ दोपहर साढ़े बारह बजे हिल्टन होटल के पास हुआ. इस होटल के पास ही एक बड़ा कमर्शियल टॉवर भी है, जहाँ कई कंपनियों के कार्यालय हैं. होटल में उपभोक्ता सेवा के प्रमुख इकनजित रावालगे ने बीबीसी को बताया कि धमाका होटल के बाहर एक पुलिस चौकी के निकट हुआ. उन्होंने बताया, "धमाका बहुत ज़ोरदार था. मुझे तो लगा कि भूकंप आ गया." रावालगे ने बताया कि धमाके के कारण होटल की कुछ खिड़कियों के शीशे टूट गए. उन्होंने बताया कि होटल में ठहरे सभी लोग सुरक्षित हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें तमिल विद्रोहियों ने सेना का जहाज डुबोया10 मई, 2008 | भारत और पड़ोस उत्तर-पश्चिमी श्रीलंका में संघर्ष, कई हताहत09 मई, 2008 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में भीषण संघर्ष जारी, कई मरे04 मई, 2008 | भारत और पड़ोस श्रीलंका सेना के ठिकानों पर हवाई हमले27 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस सेना का तीर्थस्थल पर नियंत्रण का दावा25 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में बस में बम फटा, 24 मरे25 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में लड़ाई, 52 विद्रोही मारे गए 23 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस 'संघर्ष में 73 तमिल विद्रोहियों की मौत'13 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||