|
श्रीलंका में आत्मघाती हमला, 12 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका में हुए एक आत्मघाती हमले में कम से कम 12 लोगों की मौत हुई है और कई घायल हुए हैं. हताहतों में कई स्कूली बच्चे भी हैं. घायलों की संख्या 40 के क़रीब बताई गई है. श्रीलंका की सेना के प्रवक्ता का कहना है कि यह विस्फोट आत्मघाती हमलावर ने उत्तरी शहर वावुनिया में किया. यह शहर राजधानी कोलंबो से 250 किलोमीटर दूर है. प्रवक्ता का कहना है कि हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार था और उसने एक पुलिस स्टेशन के सामने ख़ुद को उड़ा लिया. सुरक्षाबलों ने इस पूरे इलाक़े को घेर लिया है और घायलों को अस्पताल पहुँचाया गया है. अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि विस्फोट किसने किया है लेकिन शक किया जा रहा है कि यह विस्फोट तमिल विद्रोहियों के संगठन ने किया होगा. इस संगठन को हाल में श्रीलंका में हुए कई विस्फोटों के लिए ज़िम्मेदार ठहराया गया था. | इससे जुड़ी ख़बरें श्रीलंका में बम विस्फोट, 20 मरे06 जून, 2008 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में धमाका, सात की मौत26 मई, 2008 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में 16 लोग मारे गए23 मई, 2008 | भारत और पड़ोस कोलंबो में आत्मघाती हमला, 10 की मौत16 मई, 2008 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में भीषण संघर्ष जारी, कई मरे04 मई, 2008 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में बस में बम फटा, 24 मरे25 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||