|
आत्मघाती हमले में पुलिसकर्मियों की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका में पुलिस का कहना है कि वावुनिया कस्बे में हुए आत्मघाती हमले में कम से कम 12 पुलिसकर्मी मारे गए हैं और कई लोग घायल हो गए हैं. ख़बरों के मुताबिक मोटरसाइकल पर सवार कुछ लोगों ने पुलिस कार्यालय के सामने जाकर विस्फोट कर दिया. ये जगह राजधानी कोलंबो से 250 किलोमीटर दूर है. इलाक़े की नाकेबंदी कर दी गई है और घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. अस्पताल सूत्रों के मुताबिक घायलों में कई स्कूली बच्चे भी शामिल हैं. ये स्पष्ट नहीं है कि हमला किसने किया लेकिन शक तमिल विद्रोहियों पर किया जा रहा है. श्रीलंका में हाल में हुए कई धमाकों के लिए तमिल विद्रोहियों को ज़िम्मेदार ठहराया गया था. पूर्वी श्रीलंका में पिछले साल सेना ने तमिल विद्रोहियों को खदेड़ दिया था. दोनों पक्षों का दावा है कि उन्होंने विरोधी खेमे को ख़ासा नुकसान पहुँचाया है. हालांकि किसी भी पक्ष की बातों की पुष्टि करना मुश्किल है क्योंकि ऐसे इलाक़ों में पत्रकारों को जाने की अनुमति नहीं है. कोलंबो में और इसके आस-पास हुए कई हमलों के लिए तमिल विद्रोहियों को ज़िम्मेदार ठहराया गया है. इन हमलों में बड़ी संख्या में लोग मारे गए हैं और घायल हुए हैं. 1983 से चल रहे गृह युद्ध में श्रीलंका में करीब 70 हज़ार लोग मारे जा चुके हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें श्रीलंका में बम विस्फोट, 20 मरे06 जून, 2008 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में धमाका, सात की मौत26 मई, 2008 | भारत और पड़ोस तमिल विद्रोहियों ने सेना का जहाज डुबोया10 मई, 2008 | भारत और पड़ोस पूर्व तमिल विद्रोहियों की चुनावी जीत11 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||