BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 20 जून, 2008 को 08:50 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
श्रीलंका में 26 विद्रोही, तीन सैनिक मारे गए
श्रीलंका की सेना का एक जवान
तमिल विद्रोहियों की ओर से इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की गई है
श्रीलंका की सेना का कहना है कि देश के उत्तरी इलाक़े में हुई झड़पों में 26 तमिल विद्रोही और तीन सैनिक मारे गए हैं.

श्रीलंका के रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि ये झड़पें जाफ़ना, मन्नार और वावूनिया क्षेत्रों में हुई हैं. उनके अनुसार इन झड़पों में 17 सैनिक घायल भी हुए हैं.

तमिल विद्रोहियों की ओर से इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की गई है.

उत्तरी भाग में संघर्ष

श्रीलंका की सेना ने तमिल विद्रोहियों को देश के उत्तरी क्षेत्र से साल के अंत तक खदेड़ देने का निश्चय किया है. पिछले एक महीने से दोनों पक्षों के बीच भीषण लड़ाई जारी है.

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक गुरुवार को वावूनिया और मन्नार में हुई लड़ाई में 17 तमिल विद्रोही और तीन सैनिक मारे गए.

उनका ये भी कहना था कि अलग से जाफ़ना और वेलियोया में हुई झड़पों में नौ तमिल विद्रोही मारे गए और 33 विद्रोही के साथ-साथ आठ सैनिक घायल हो गए.

दोनों पक्षों का कहना है कि उन्होंने दूसरे पक्ष को भारी क्षति पहुँचाई है. लेकिन इन दावों की पुष्टि करना मुश्किल हैं क्योंकि कि सरकार ने युद्ध क्षेत्र में पत्रकारों के जाने पर प्रतिबंध लगा रखा है.

सेना ने तमिल विद्रोहियों को देश के पूर्वी भाग में उनके अड्डों से पिछले साल भगा दिया था और अब वे उत्तरी क्षेत्र में भी ऐसा ही करने की कोशिश कर रहे हैं.

श्रीलंका में अल्पसंख्यक तमिल मूल के लोग 1983 से अलग देश की माँग को लेकर सशस्त्र संघर्ष कर रहे हैं. तब से हुई हिंसा में अब तक 70 हज़ार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
श्रीलंका में 16 लोग मारे गए
23 मई, 2008 | भारत और पड़ोस
श्रीलंका में धमाका, सात की मौत
26 मई, 2008 | भारत और पड़ोस
श्रीलंका में बम विस्फोट, 20 मरे
06 जून, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>