|
कोलंबो में भीषण बम धमाका, कई घायल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के व्यवसायिक केंद्र में एक भीषण बम धमाका हुआ है जिसमें 40 लोग घायल हो गए हैं. पुलिस के अनुसार ये बम एक फ़ल बेचने वाले के पास रखा गया था. महत्वपूर्ण है कि ये धमाका उस समय हुआ है जब श्रीलंका की सेना ने तमिल बहुल्य इलाक़ों में तमिल विद्रोहियों के ख़िलाफ़ एक बड़ा अभियान चला रखा है. तमिल बहुल्य किलिनोची ज़िले में हज़ारों लोगों को अपने घरों को छोड़कर भागना पड़ा है क्योंकि श्रीलंका की सेना बहुत तेज़ी से तमिल विद्रोहियों के इलाक़े में दाख़िल हो रही है. दोपहर के खाने के समय धमाका घायलों का उपचार कर रहे चिकित्सक दल के सदस्यों का कहना है कि घोयलों में कई बच्चे शामिल हैं. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि श्रीलंका की सेना के एक प्रवक्ता ने बताया है कि संभावना है कि ये धमाका तमिल अलगाववादी विद्रोहियों ने किया है. फ़िलहाल किसी भी संगठन ने इस धमाके की ज़िम्मेदारी नहीं ली है. ग़ौरतलब है कि धमाका शनिवार के दिन दोपहर के खाने के समय मुख्य बस स्टेंड के पास हुआ जो उस समय भीड़ से भरा रहता है. श्रीलंका के उत्तरी और पूर्वी क्षेत्र में तमिल विद्रोही स्वतंत्र देश के लिए पिछले 25 साल से सशस्त्र संघर्ष कर रहे हैं. इस संघर्ष में 70 हज़ार से ज़्यादा लोग मारे गए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें प्रमुख ठिकाने पर क़ब्ज़े का दावा17 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस 'सौ से ज़्यादा तमिल विद्रोही मारे गए' 11 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस 'आतंकवाद से निपटने का आह्वान'03 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस 'सार्क सम्मेलन के दौरान संघर्षविराम'22 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस श्रीलंका सेना के ठिकानों पर हवाई हमले27 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस श्रीलंका सरकार पर अपहरण के आरोप06 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||