|
'सौ से ज़्यादा तमिल विद्रोही मारे गए' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका के सैनिक अधिकारियों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों के दौरान देश के उत्तरी हिस्से में चल रही लड़ाई में 100 से ज़्यादा तमिल विद्रोही मारे गए हैं. सैनिक अधिकारियों के मुताबिक़ संघर्ष में सात सैनिक भी मारे गए हैं. सैनिक प्रवक्ता ब्रिगेडियर उदय नन्याकारा ने बताया कि सेना ने चार मोर्चों पर एलटीटीई विद्रोहियों को खदेड़ दिया है. उनके मुताबिक़ सेना एलटीटीई के नियंत्रण वाले इलाक़े में आगे बढ़ती जा रही है. अभी तक सैनिक अधिकारियों के दावे पर एलटीटीई की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. हालाँकि एलटीटीई ने इतना ज़रूर कहा है कि वायु सेना की कार्रवाई में दो आम नागरिक मारे गए हैं. पलायन बीबीसी संवाददाताओं का कहना है कि श्रीलंका के उत्तरी हिस्से में जारी लड़ाई के कारण हज़ारों नागरिक इलाक़े से पलायन कर रहे हैं. सैनिक प्रवक्ता उदय नन्याकारा ने कहा, "सिर्फ़ रविवार को हुए संघर्ष के दौरान 60 तमिल विद्रोही मारे गए हैं और 28 अन्य घायल हुए हैं. इस लड़ाई में तीन सैनिक भी मारे गए हैं जबकि 12 घायल हुए हैं." पिछले दिनों एलटीटीई और सरकारी सेना के बीच लड़ाई उस समय शुरू हुई जब सैनिकों ने यह दावा किया कि वे उत्तरी वन्नी इलाक़े में घुस गए हैं जहाँ एलटीटीई के नियंत्रण वाला किलिनोची शहर भी है. सेना का ये भी कहना है कि शुक्रवार और शनिवार को लड़ाई के दौरान 55 तमिल विद्रोही मारे गए थे. जबकि चार सैनिकों की भी मौत हो गई. जानकारों का कहना है कि ताज़ा लड़ाई में सरकारी सेना का पलड़ा भारी है. | इससे जुड़ी ख़बरें सेना का दावा: 24 तमिल विद्रोही मारे गए31 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस 'सार्क सम्मेलन के दौरान संघर्षविराम'22 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस बस पर गोलीबारी में चार की मौत11 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में 26 विद्रोही, तीन सैनिक मारे गए 20 जून, 2008 | भारत और पड़ोस आत्मघाती हमले में पुलिसकर्मियों की मौत16 जून, 2008 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में आत्मघाती हमला, 12 की मौत16 जून, 2008 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में बम विस्फोट, 20 मरे06 जून, 2008 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में धमाका, सात की मौत26 मई, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||