|
सेना का दावा: 24 तमिल विद्रोही मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका में सेना ने कहा है कि देश के उत्तरी हिस्से में की गई कार्रवाई में कम से कम 24 तमिल विद्रोही मारे गए हैं. संघर्ष में एक सैनिक के भी मौत होने की ख़बर है. इस समय श्रीलंका आठ देशों के सार्क सम्मेलन की तैयारियाँ कर रहा है. इन देशों के अधिकारी और विदेश मंत्री वहाँ पहुँचे हुए हैं और राष्ट्राध्यक्ष सप्ताहांत में वहाँ पहुँचने वाले हैं. सार्क सम्मेलन के कारण सरकार ने सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं. वैसे तमिल विद्रोहियों ने पिछले शनिवार को सार्क सम्मेलन के कारण एकतरफ़ा संघर्ष विराम का प्रस्ताव किया था लेकिन सरकार ने इसे ख़ारिज करते हुए कहा था कि विद्रोही इस अवसर का इस्तेमाल अपनी शक्ति फिर से जुटाने के लिए करेंगे. कार्रवाई सेना ने एक बयान में कहा है कि बुधवार को पूरे दिन वेलिओया और वावुनिया इलाक़ों में तमिल विद्रोहियों के साथ संघर्ष चलता रहा. सेना का कहना है कि 11 घंटे चली लड़ाई में सात विद्रोही मारे गए. समाचार एजेंसी एपी के अनुसार सेना ने कहा है कि कट्टिकोलम इलाक़े में हुए संघर्ष में छह विद्रोहियों के मारे गए हैं. सेना का कहना है कि अलग-अलग इलाक़े में हुए छिटपुट संघर्षों में 11 विद्रोही मारे गए हैं. विद्रोहियों के प्रवक्ता से इस दावे पर प्रतिक्रिया जानने के लिए संपर्क नहीं हो सका. समाचार एजेंसियों का कहना है कि आमतौर पर सेना और विद्रोही दोनों की विरोधी पक्ष के बारे में बढ़ाचढ़ाकर दावे करते हैं और अपने नुक़सान को कम करके बताते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'सार्क सम्मेलन के दौरान संघर्षविराम'22 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस बस पर गोलीबारी में चार की मौत11 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस आत्मघाती हमले में पुलिसकर्मियों की मौत16 जून, 2008 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में बम विस्फोट, 20 मरे06 जून, 2008 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में धमाका, सात की मौत26 मई, 2008 | भारत और पड़ोस तमिल विद्रोहियों ने सेना का जहाज डुबोया10 मई, 2008 | भारत और पड़ोस श्रीलंका सेना के ठिकानों पर हवाई हमले27 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस 'संघर्ष में 73 तमिल विद्रोहियों की मौत'13 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||