BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 01 सितंबर, 2008 को 06:13 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
श्रीलंका में संघर्ष, 'कई विद्रोही' मरे
श्रीलंकाई सैनिक
श्रीलंका में सैनिकों और विद्रोहियों के बीच कई बरसों से चल रही लड़ाई में कई हज़ार लोग मारे जा चुके हैं
श्रीलंका में सुरक्षा बलों और तमिल विद्रोहियों के बीच ताज़ा संघर्ष में कम से कम 42 विद्रोहियों के मारे जाने की ख़बर है.

सेना का कहना है कि रविवार को श्रीलंका के उत्तर में हुए संघर्ष में पांच सैनिकों की भी मौत हुई है.

सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर उदय नानायक्कारा ने कहा कि रविवार को श्रीलंकाई सेना और विद्रोहियों के बीच बड़ा संघर्ष शुरु हुआ है जिसमें शुरुआती दौर में सेना को सफलता मिली है.

उनके अनुसार सेना कोशिश कर रही है कि विद्रोहियों को अधिक से अधिक नुकसान पहुंचाया जाए.

अभी तक बाबुनिया में 18 विद्रोही मारे गए हैं जबकि किलीनोची में सैनिकों ने विद्रोहियों के कब्ज़े वाले कुछ इलाक़ों पर कब्ज़ा किया. इस लड़ाई में सात विद्रोही और तीन सैनिक मारे गए.

उधर सरकार के नियंत्रण वाले अनुराधापुरा इलाक़े में भी विशेष सुरक्षा बलों ने कथित रुप से 10 विद्रोहियों को मार गिराया है.

श्रीलंका के उत्तर जाफना के मुलातिवु में भी संघर्ष चल रहा है.

तमिल विद्रोहियों ने अभी तक सेना के इन दावों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है और संघर्ष वाले इलाक़ों में पत्रकारों के जाने पर पाबंदी लगा दी गई है इसलिए सेना के दावों की सत्यता परख पाना मुश्किल हो रहा है.

पिछले कुछ महीनों में श्रीलंका में सेना और विद्रोहियों के बीच संघर्ष बढ़ा है.

दोनों पक्षों के बीच पिछले 25 वर्षों से संघर्ष चल रहा है जिसमें अभी तक सत्तर हज़ार लोग मारे गए हैं और विद्रोहियों वाले इलाक़े से भारी संख्या में लोगों ने पलायन किया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
प्रमुख ठिकाने पर क़ब्ज़े का दावा
17 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
कोलंबो में भीषण बम धमाका, कई घायल
30 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>