|
श्रीलंकाः 14 विद्रोहियों को मारने का दावा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका सेना ने शनिवार को कहा है कि अपनी ताज़ा कार्रवाई में उन्होंने 14 तमिल विद्रोहियों को मार दिया है. सेना की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सेना ने ताज़ा हमलों में तमिल अलगाववादी संगठन, एलटीटीई के विद्रोहियों की चार नावों को नष्ट कर दिया है. सेना का दावा है कि इस हमले में 14 विद्रोहियों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हो गए हैं. हालांकि एलटीटीई की ओर से इस बारे में अभी तक न तो कोई बयान आया है और न ही उन्होंने अपने लड़ाकों के मारे जाने की पुष्टि की है. एक तमिल समर्थक वेबसाइट के हवाले से बताया गया है कि इस ताज़ा संघर्ष में तमिल विद्रोही श्रीलंका सेना के दो जलपोतों को नष्ट करने और एक को क्षति पहुँचाने में सफल रहे हैं. श्रीलंका जलसेना की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सेना को शनिवार की सुबह जानकारी मिली कि जाफ़ना प्रायद्वीप के जल क्षेत्र में एलटीटीई विद्रोहियों की कुछ नावें देखी गई हैं. इसी जानकारी के आधार पर जलसेना ने नावों के इस समूह को अपना निशाना बनाया जिसमें चार नावें नष्ट हो गई हैं. सेना ने यह भी बताया है कि हमले की इस कार्यवाही के दौरान पाँच नौसैनिक घायल हो गए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें श्रीलंका में तमिलों की सुरक्षा का भरोसा26 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'तमिल विद्रोहियों की दो नौकाएँ ध्वस्त'22 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'तमिलों के अधिकारों की रक्षा करे श्रीलंका'18 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस डीएमके के चौदह सांसदों का इस्तीफ़ा17 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस श्रीलंकाः आत्मघाती हमले में 27 की मौत06 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||