|
श्रीलंकाः आत्मघाती हमले में 27 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका के उत्तरी हिस्से में सोमवार सुबह हुए एक आत्मघाती हमले में कम से कम 27 लोग मारे गए हैं जिनमें सेना के एक पूर्व जनरल भी शामिल हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह एक आत्मघाती हमलावर ने अनुराधापुरा ज़िले में एक राजनीतिक पार्टी के कार्यालय को अपना निशाना बनाया. यूनाइटेड नेशनल पार्टी श्रीलंका की एक विपक्षी पार्टी है जिसके नेता, मेजर जनरल जनक परेरा की इस आत्मघाती हमले में मौत हो गई है. हमलावर ने पार्टी के कार्यालय के भीतर जाकर खुद को एक विस्फोट से उड़ा दिया. कई लोग इस धमाके की चपेट में आ गए. एलटीटीई पर इल्ज़ाम श्रीलंका के रक्षा मंत्रालय ने इस धमाके के लिए तमिल विद्रोही संगठन, एलटीटीई को ज़िम्मेदार ठहराया है. हालांकि एलटीटीई की ओर से इस बारे में अभी कोई स्वीकारोक्ति या पुष्टि नहीं की गई है. पिछले कुछ समय से श्रीलंका की सेना एलटीटीई के ख़िलाफ़ एक सक्रिय सशस्त्र अभियान चला रही है. देश के उत्तरी हिस्से में सेना लगातार एलटीटीई के ठिकानों पर हमले कर रही है. एलटीटीई को सेना के इस अभियान से काफ़ी नुकसान भी हुआ है. हालांकि सेना और एलटीटीई के बीच जारी संघर्ष से सबसे ज़्यादा आम लोग प्रभावित हुए हैं और लाखों की तादाद में लोग घरों को छोड़कर पलायन करने पर मजबूर हुए है. सोमवार का यह आत्मघाती हमला भी देश के उत्तरी हिस्से में हुआ है और सेना का कहना है कि इसके पीछे एलटीटीई है. | इससे जुड़ी ख़बरें उत्तरी श्रीलंका से दो लाख लोग विस्थापित04 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में 'सेना जीत के क़रीब'26 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस उत्तरी श्रीलंका से संयुक्त राष्ट्र का हटना शुरु16 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस वायु सेना ने तमिल अड्डे पर बम बरसाए10 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में संघर्ष, 'कई विद्रोही' मरे01 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस श्रीलंका सेना निर्णायक लड़ाई की तैयारी में29 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||