|
उत्तरी श्रीलंका से दो लाख लोग विस्थापित | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तरी श्रीलंका में तमिल विद्रोहियों के ख़िलाफ़ सेना के सक्रिय सशस्त्र अभियान से आम नागरिक बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. राहत और सहायता कार्यों में लगी एजेंसियों का आकलन है कि सेना के अभियान के चलते इलाके से लगभग दो लाख लोगों को पलायन करना पड़ा है. श्रीलंका सेना ने उत्तरी हिस्से के किलिनोच्चि शहर पर अपने हमले तेज़ कर दिए हैं. यहाँ तमिल विद्रोही संगठन, एलटीटीई का प्रभाव है. सेना ने एलटीटीई के ठिकानों को निशाना बनाकर इस इलाके में हमले किए हैं पर इससे स्थानीय लोगों में घबराहट है और वे बड़ी तादाद में अपने घरों को छोड़कर जाने के लिए मजबूर हुए हैं. श्रीलंका की सेना लड़ाकू जेट विमानों की मदद से इस इलाके में तेज़ी से हमले कर रही है. अभियान तेज़ पिछले कुछ समय में सेना के तमिल विद्रोहियों के ख़िलाफ़ अभियान में काफी तेज़ी आई है. इस दौरान एलटीटीई को काफी नुकसान भी हुआ है.
किलिनोच्चि के इलाके में श्रीलंका पुलिस का मुख्यालय अभी तक तमिल विद्रोहियों के नियंत्रण में है और सेना ने अपने ताज़ा अभियान के दौरान इसपर बमबारी की है. एक स्थानीय अधिकारी ने बीबीसी को बताया कि सेना के हवाई हमले में दो दिन पहले कम से कम छह लोगों की मौत हो गई थी. सेना और तमिल विद्रोहियों की इस लड़ाई में सबसे ज़्यादा आम नागरिक प्रभावित हो रहे हैं. राहत एजेंसियों ने इस क्षेत्र में रह रहे लोगों की स्थिति पर चिंता जताई है. राहत एजेंसियों ने यह भी बताया कि सरकार की ओर से उन्हें तमिल विद्रोहियों के प्रभाव वाले इलाके में जाने की अनुमति मिल गई है. इसके बाद से प्रभावित इलाके में भोजन वितरण का काम किया जा रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें श्रीलंका में 'सेना जीत के क़रीब'26 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस उत्तरी श्रीलंका से संयुक्त राष्ट्र का हटना शुरु16 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस वायु सेना ने तमिल अड्डे पर बम बरसाए10 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस विद्रोहियों का विमान मार गिराने का दावा09 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में संघर्ष, 'कई विद्रोही' मरे01 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||