BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 04 अक्तूबर, 2008 को 05:07 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
उत्तरी श्रीलंका से दो लाख लोग विस्थापित
लड़ाकू विमान
सेना ने निर्णायक लड़ाई के संकेत दिए हैं
उत्तरी श्रीलंका में तमिल विद्रोहियों के ख़िलाफ़ सेना के सक्रिय सशस्त्र अभियान से आम नागरिक बुरी तरह प्रभावित हुए हैं.

राहत और सहायता कार्यों में लगी एजेंसियों का आकलन है कि सेना के अभियान के चलते इलाके से लगभग दो लाख लोगों को पलायन करना पड़ा है.

श्रीलंका सेना ने उत्तरी हिस्से के किलिनोच्चि शहर पर अपने हमले तेज़ कर दिए हैं. यहाँ तमिल विद्रोही संगठन, एलटीटीई का प्रभाव है.

सेना ने एलटीटीई के ठिकानों को निशाना बनाकर इस इलाके में हमले किए हैं पर इससे स्थानीय लोगों में घबराहट है और वे बड़ी तादाद में अपने घरों को छोड़कर जाने के लिए मजबूर हुए हैं.

श्रीलंका की सेना लड़ाकू जेट विमानों की मदद से इस इलाके में तेज़ी से हमले कर रही है.

अभियान तेज़

पिछले कुछ समय में सेना के तमिल विद्रोहियों के ख़िलाफ़ अभियान में काफी तेज़ी आई है. इस दौरान एलटीटीई को काफी नुकसान भी हुआ है.

प्रभावित इलाका
आम नागरिकों को संघर्ष के कारण सबसे ज़्यादा तकलीफ़ उठानी पड़ रही है

किलिनोच्चि के इलाके में श्रीलंका पुलिस का मुख्यालय अभी तक तमिल विद्रोहियों के नियंत्रण में है और सेना ने अपने ताज़ा अभियान के दौरान इसपर बमबारी की है.

एक स्थानीय अधिकारी ने बीबीसी को बताया कि सेना के हवाई हमले में दो दिन पहले कम से कम छह लोगों की मौत हो गई थी.

सेना और तमिल विद्रोहियों की इस लड़ाई में सबसे ज़्यादा आम नागरिक प्रभावित हो रहे हैं. राहत एजेंसियों ने इस क्षेत्र में रह रहे लोगों की स्थिति पर चिंता जताई है.

राहत एजेंसियों ने यह भी बताया कि सरकार की ओर से उन्हें तमिल विद्रोहियों के प्रभाव वाले इलाके में जाने की अनुमति मिल गई है. इसके बाद से प्रभावित इलाके में भोजन वितरण का काम किया जा रहा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
श्रीलंका में 'सेना जीत के क़रीब'
26 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
वायु सेना ने तमिल अड्डे पर बम बरसाए
10 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>