|
विद्रोहियों का विमान मार गिराने का दावा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका की वायु सेना ने तमिल विद्रोहियों के एक विमान को मार गिराने का दावा किया है. यह विमान सेना के एक ठिकाने पर हमला कर के लौट रहा था. अगर इस तथ्य की पुष्टि होती है तो ऐसा पहली बार होगा जब सेना ने एलटीटीई ( लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम) विद्रोहियों का कोई विमान गिराने में सफलता प्राप्त की हो. तमिल विद्रोहियों का कहना है कि उन्हें अपने विमाने के मारे जाने की कोई जानकारी नहीं है. वायु सेना ने बताया कि विद्रोहियों के विमान को लड़ाकू विमानों ने रोका और उसे मार गिराया. विद्रोहियों के इस विमान ने एक अन्य विद्रोही विमान के साथ मिलकर सेना के ठिकाने पर हमला किया था और वापस लौट रहे थे. रक्षा मंत्रालय के अनुसार विद्रोहियों के इस हमले में दस सैनिक, दस विद्रोही और एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई. मंत्रालय के अनुसार वावुनिया में हुए हमले में 15 सैनिक, आठ पुलिसकर्मी और पांच वायु सैनिक घायल भी हुए हैं. वायु सेना का कहना है कि तमिल विद्रोहियों के हल्के लडाकू विमान को मुलाइतिवू के घने जंगलों में मार गिराया गया है. तमिल विद्रोहियों ने पिछले साल से हवाई हमले करने शुरु किए थे और सबसे पहला हमला कोलंबो में वायु सेना के अड्डे पर किया ता. इसके बाद विद्रोहियों ने त्रिंकोमाली में अगस्त महीने में हमला किया जिसमें दस नाविक मारे गए थे. माना जाता है कि विद्रोही तस्करी के ज़रिए विमान के अलग अलग पुर्जे ले गए और फिर विमान का निर्माण किया. | इससे जुड़ी ख़बरें आत्मघाती हमले में पुलिसकर्मियों की मौत16 जून, 2008 | भारत और पड़ोस बस पर गोलीबारी में चार की मौत11 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में संघर्ष, 'कई विद्रोही' मरे01 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस कोलंबो में भीषण बम धमाका, कई घायल30 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस श्रीलंका सेना निर्णायक लड़ाई की तैयारी में29 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस प्रमुख ठिकाने पर क़ब्ज़े का दावा17 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||