|
उत्तरी श्रीलंका से संयुक्त राष्ट्र का हटना शुरु | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कई दिनों के विलंब के बाद संयुक्त राष्ट्र ने तमिल विद्रोहियों के नियंत्रण वाले उत्तरी श्रीलंका से अपने कर्मचारियों को हटाना शुरु कर दिया है. संयुक्त राष्ट्र को तमिल विद्रोहियों और सेना ने सुरक्षित निकल जाने का आश्वासन दिया है. इसके अलावा वहाँ से दूसरी सहायता एजेंसियाँ भी बाहर निकल रही हैं क्योंकि उन्हें अब लोगों की मदद करने की अनुमति नहीं दी जा रही है. संयुक्त राष्ट्र ने उस इलाक़े से अपने कर्मचारियों को निकालने का फ़ैसला सरकार की चेतावनी के बाद किया है. सरकार ने कहा था कि वह उनकी सुरक्षा की गारंटी नहीं दे सकती. लेकिन पिछले सप्ताहांत पर सैकड़ों विस्थापित नागरिकों ने संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया था और उनके वापस जाने का विरोध किया था. सहायता एजेंसियों का कहना है कि इस इलाक़े से क़रीब एक लाख 60 हज़ार लोग विस्थापित हुए हैं. संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि उत्तर श्रीलंका के किलिनोच्ची शहर में, जहाँ तमिल विद्रोहियों का मुख्यालय है, हाल के दिनों में सेना की कार्रवाइयाँ बढ़ी हैं. सोमवार को ही सेना ने दावा किया है कि सेना तमिल विद्रोहियों के कब्ज़े वाले इलाक़े में और भीतर तक प्रवेश कर गई है और इस कार्रवाई में 18 विद्रोही मारे गए हैं. संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता गॉर्डन वेइस ने कोलंबो में बीबीसी से हुई बातचीत में कहा, "हमले बहुत बढ़ गए हैं और गोले संयुक्त राष्ट्र के परिसर के आसपास तक गिरने लगे हैं ऐसे में वहाँ रहना बहुत ख़तरनाक है." अलग तमिल राज्य माँग रहे विद्रोहियों से सेना पिछले 25 वर्षों से लड़ रही है. इस लड़ाई में अब तक 70 हज़ार से अधिक लोगों की मौत हुई है. | इससे जुड़ी ख़बरें वायु सेना ने तमिल अड्डे पर बम बरसाए10 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस विद्रोहियों का विमान मार गिराने का दावा09 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में संघर्ष, 'कई विद्रोही' मरे01 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस श्रीलंका सेना निर्णायक लड़ाई की तैयारी में29 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस 'सौ से ज़्यादा तमिल विद्रोही मारे गए' 11 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस 'आतंकवाद क्षेत्र के लिए सबसे बड़ा ख़तरा'02 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||