BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 16 सितंबर, 2008 को 06:54 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
उत्तरी श्रीलंका से संयुक्त राष्ट्र का हटना शुरु
विस्थापितों का प्रदर्शन
विस्थापित नहीं चाहते कि सहायता एजेंसियाँ इलाक़ा छोड़कर जाएँ
कई दिनों के विलंब के बाद संयुक्त राष्ट्र ने तमिल विद्रोहियों के नियंत्रण वाले उत्तरी श्रीलंका से अपने कर्मचारियों को हटाना शुरु कर दिया है.

संयुक्त राष्ट्र को तमिल विद्रोहियों और सेना ने सुरक्षित निकल जाने का आश्वासन दिया है.

इसके अलावा वहाँ से दूसरी सहायता एजेंसियाँ भी बाहर निकल रही हैं क्योंकि उन्हें अब लोगों की मदद करने की अनुमति नहीं दी जा रही है.

संयुक्त राष्ट्र ने उस इलाक़े से अपने कर्मचारियों को निकालने का फ़ैसला सरकार की चेतावनी के बाद किया है. सरकार ने कहा था कि वह उनकी सुरक्षा की गारंटी नहीं दे सकती.

लेकिन पिछले सप्ताहांत पर सैकड़ों विस्थापित नागरिकों ने संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया था और उनके वापस जाने का विरोध किया था.

सहायता एजेंसियों का कहना है कि इस इलाक़े से क़रीब एक लाख 60 हज़ार लोग विस्थापित हुए हैं.

संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि उत्तर श्रीलंका के किलिनोच्ची शहर में, जहाँ तमिल विद्रोहियों का मुख्यालय है, हाल के दिनों में सेना की कार्रवाइयाँ बढ़ी हैं.

सोमवार को ही सेना ने दावा किया है कि सेना तमिल विद्रोहियों के कब्ज़े वाले इलाक़े में और भीतर तक प्रवेश कर गई है और इस कार्रवाई में 18 विद्रोही मारे गए हैं.

संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता गॉर्डन वेइस ने कोलंबो में बीबीसी से हुई बातचीत में कहा, "हमले बहुत बढ़ गए हैं और गोले संयुक्त राष्ट्र के परिसर के आसपास तक गिरने लगे हैं ऐसे में वहाँ रहना बहुत ख़तरनाक है."

अलग तमिल राज्य माँग रहे विद्रोहियों से सेना पिछले 25 वर्षों से लड़ रही है. इस लड़ाई में अब तक 70 हज़ार से अधिक लोगों की मौत हुई है.

इससे जुड़ी ख़बरें
वायु सेना ने तमिल अड्डे पर बम बरसाए
10 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>