BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 17 अक्तूबर, 2008 को 20:36 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
डीएमके के चौदह सांसदों का इस्तीफ़ा
करुणानिधि
इस्तीफ़ा 29 अक्तूबर की तारीख़ में लिखी गई है
श्रीलंका में तमिलों पर हो रहे हमलों के विरोध में डीएमके के चौदह सांसदों ने शुक्रवार रात पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री करुणानिधि को इस्तीफ़ा सौंप दिया.

इनमें से सात केंद्र सरकार में मंत्री हैं. हालाँकि त्यागपत्र 29 अक्तूबर के बाद लागू होगा. इसी दिन एलटीटीई के ख़िलाफ़ श्रीलंकाई सेना के अभियान को रुकवाने के लिए द्रमुक सांसदों की ओर से दी गई समयसीमा ख़त्म हो रही है.

तमिलनाडु में यह मुद्दा लगातार ज़ोर पकड़ता जा रहा है. द्रविड़ पार्टियों की माँग है कि श्रीलंका सरकार तमिलों के ख़िलाफ़ हमले रोक दे.

डीएमके ने इस मुद्दे पर भारत सरकार पर नरम रवैया अपनाने का आरोप लगाया है.

करुणानिधि को इस्तीफा सौंपने वाले केंद्रीय मंत्रियों में जहाजरानी मंत्री टीआर बालू, दूरसंचार मंत्री ए रजा, सामाजिक अधिकारिता राज्यमंत्री सुबुलक्ष्मी जगदीशन, पर्यावरण राज्य मंत्री एस रघुपति, वित्ता राज्य मंत्री एसएस पलानीमणिकम, विधि राज्यमंत्री के वेंकटपति और गृह राज्य मंत्री वी राधिका सेल्वी शामिल हैं.

करुणानिधि की पुत्री और राज्यसभा सांसद कनीमोझी ने बुधवार को अपना इस्तीफा अपने पिता को सौंप दिया. राज्यसभा के तीन अन्य द्रमुक सांसदों त्रिची एन शिवा, वसंती स्टानले और एए जिन्ना ने पार्टी प्रमुख को गुरुवार को अपना इस्तीफा पत्र सौंपा.

जिन अन्य सांसदों ने पार्टी अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपा उनमें सी कुप्पुसामी, केसी पलानीसामी, ईजी सुगावानम, एकेएस विजयन, एमएसके भवानी, राजेंतिरन एकृष्णासामी और दनापाल वेणुगोपाल शामिल हैं.

लोकसभा में डीएमके के 16 सांसद हैं लेकिन निलंबित सांसद दयानिधि मारन और द्रमुक के चुनाव चिन्ह पर लड़ने वाले इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के सांसद खादर मोहिदीन अपना इस्तीफ़ा सौंपने के लिए पार्टी मुख्यालय पर नहीं आए.

इससे जुड़ी ख़बरें
डीएमके और सहयोगी दलों की चेतावनी
15 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
डीएमके ने पीएमके से किनारा किया
17 जून, 2008 | भारत और पड़ोस
जयललिता पर विशेषाधिकार मामला
18 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>