BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 04 अप्रैल, 2008 को 08:03 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
तमिलनाडु, कर्नाटक के बीच विवाद गहराया
एम करुणानिधि
तमिलनाडु का कहना है कि 1998 में इस परियोजना पर कर्नाटक ने सहमति जताई थी
दक्षिण भारत में कावेरी नदी के पानी पर फिर से तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच विवाद खड़ा हो गया है. कुछ जगह तोड़-फोड़, प्रदर्शन और हड़ताल के बीच इन राज्यों के नेताओं ने केंद्र से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है.

तमिलनाडु ने कावेरी नदी पर होगेनक्कल में एक पेयजल परियोजना को पूरा करने का फ़ैसला किया है जबकि कर्नाटक में इसका भारी विरोध हो रहा है.

समाचार एजेंसियों के अनुसार पिछले कुछ दिनों में कर्नाटक में तमिल मूल के लोगों के ख़िलाफ़ हुई हिंसक घटनाओं के बाद दोनों राज्यों में नेताओं के ख़िलाफ़ प्रदर्शन हो रहे हैं और उनके पुतले फूँके जा रहे हैं. ऐसा नेताओं की तीखी बयानबाज़ी के बाद हुआ है.

कर्नाटक और तमिलनाडु में बिगड़ते हालात को देखते हुए अब तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम करुणानिधि और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा के तेवर कुछ नरम पड़े हैं.

'केंद्र करे हस्तक्षेप'

तमिलनाडु के वकीलों ने शुक्रवार को अदालती काम का बहिष्कार करने का फ़ैसला किया है जबकि तमिल फ़िल्मों के कलाकार परियोजना के समर्थन में उपवास कर रहे हैं.

 कोई मुख्यमंत्री चुप नहीं रह सकता अगर तमिलनाडु की बसें पड़ोसी राज्य में जलाई जाएँ, तमिल सिनेमा दिखा रहे सिनेमाघरों में तोड़फोड़ की जाए...
मुख्यमंत्री एम करुणानिधि

समाचार एजेंसियों के अनुसार कर्नाटक में कुछ टीवी-केबल ऑपरेटरों ने तमिल चैनलों को दिखाना बंद कर दिया है. जवाब में तमिलनाडु में भी केबल ऑपरेटरों ने तब तक कोई कन्नड चैनल न दिखाने का फ़ैसला किया है जब तक कि कर्नाटक में तमिल चैनल नहीं दिखाए जाते हैं.

कर्नाटक में अभी राष्ट्रपति शासन है और मई में चुनाव होने हैं जबकि केंद्र में सत्तारूढ़ संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) के घटक डीएमके की तमिलनाडु में सरकार है.

समाचार एजेंसियों के अनुसार तमिलनाडु सरकार, जनता दल (एस), भाजपा और कर्नाटक के कांग्रेसी नेताओं ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने की माँग की है ताकि तनाव को ख़त्म किया जा सके.

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने प्रधानमंत्री से तत्काल हस्तक्षेप कर कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच सुलह-सफ़ाई कराने की माँग की है.

कावेरी का पानी
कावेरी के पानी में हिस्से को लेकर दोनों राज्यों में अक्सर विवाद पैदा हो जाते हैं

भाजपा के प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा, "जब दो राज्यों के बीच कावेरी के पानी को लेकर भावुक विवाद पैदा हो गया है तो केंद्र की यह जवाबदेही है कि वह बातचीत से इसका समाधान निकाले."

वहीं करुणानिधि ने भी केंद्रीय मंत्री टीआर बालू के माध्यम से प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पास संदेश भेजा है कि वे मसले के शांतिपूर्ण और शीघ्र समाधान के लिए हस्तक्षेप करें.

तेवर नरम

इससे अलग करुणानिधि ने कांग्रेस नेता एसएम कृष्णा के उन आरोपों का खंडन भी किया है कि कर्नाटक के लोगों के ख़िलाफ़ उन्होंने 'तीख़ी भाषा' का इस्तेमाल किया था.

 जब दो राज्यों के बीच कावेरी के पानी को लेकर भावुक विवाद पैदा हो गया है तो केंद्र की यह जवाबदेही है कि वह बातचीत से इसका समाधान निकाले
भारतीय जनता पार्टी

समाचार एजेंसियों के मुताबिक कृष्णा ने कहा था कि वरिष्ठ राजनीतिक नेता करुणानिधि की 'कड़ी भाषा' के कारण ही कर्नाटक में लोगों का गुस्सा भड़का.

कृष्णा के आरोपों पर उन्होंने प्रधानमंत्री के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी को एक पत्र लिखा है.

समाचार एजेंसियों के अनुसार इस पत्र में उन्होंने यह भी कहा - "कोई मुख्यमंत्री चुप नहीं रह सकता अगर तमिलनाडु की बसें पड़ोसी राज्य में जलाई जाए, तमिल सिनेमा दिखा रहे सिनेमाघरों में तोड़फोड़ की जाए..."

इससे पहले मंगलवार को तमिलनाडु विधानसभा ने एक प्रस्ताव पारित कर कर्नाटक में तमिल मूल के लोगों के ख़िलाफ़ हुई हिंसा की निंदा की थी.

तमिलनाडु का कहना है कि नई दिल्ली में 1998 में हुई बैठक में कर्नाटक ने होगेनक्कल परियोजना पर सहमित जताई थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
कावेरी जल बँटवारा: कर्नाटक में तनाव
06 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
कर्नाटक ने सफ़ाई पेश की
04 नवंबर, 2002 | पहला पन्ना
कावेरी मामला फिर गरमाया
30 अक्तूबर, 2002 | पहला पन्ना
कर्नाटक ने माफी माँगी
28 अक्तूबर, 2002 | पहला पन्ना
'पानी दें या इस्तीफ़ा दें'
24 अक्तूबर, 2002 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>