BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 06 फ़रवरी, 2007 को 09:40 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कावेरी जल बँटवारा: कर्नाटक में तनाव
कावेरी नदी
कावेरी जल विवाद लंबे समय से एक राजनीतिक मुद्दा है
कावेरी जल बँटवारे को लेकर न्यायाधिकरण के फ़ैसले के बाद कर्नाटक की राजधानी बंगलौर में प्रदर्शन हुए हैं.

बंगलौर सहित कई ज़िलों में तनाव का माहौल है और सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं.

हिंसा की आशंका को देखते हुए कुछ संवेदनशील ज़िलों में स्कूल और कॉलेजों को बंद कर दिया गया है.

उल्लेखनीय है कि 17 साल पहले राज्यों के बीच कावेरी के जल बँटवारे का विवाद निपटाने के लिए न्यायाधिकरण की स्थापना की गई थी और इस न्यायाधिकरण ने सोमवार को अपना अंतिम फ़ैसला सुनाया था.

इस फ़ैसले में न्यायाधिकरण ने कर्नाटक को 270 और तमिलनाडु को 419 टीएमसी (थाउजेंट मिलियन क्यूबिक फ़ीट) पानी दिए जाने का निर्देश दिया गया है.

इसके अलावा न्यायाधिकरण ने केरल को 30 और पांडिचेरी को 9 टीएमसी पानी छोड़ने की व्यवस्था दी है.

इस फ़ैसले के बाद से ही कर्नाटक में तनाव है और कर्नाटक सरकार ने कहा है कि वह इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील करेगी.

स्कूल-कॉलेज बंद

वैसे पुराने अनुभव को देखते हुए सरकार ने फ़ैसला आने से पहले ही बंगलौर में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम कर दिए थे.

राज्य के प्राथमिक शिक्षा मंत्री बसवराज होराती ने कहा है कि बंगलौर, मैसूर और मांड्या ज़िलों में स्कूल और कॉलेज बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं.

इस बीच प्रदर्शनकारियों ने बंगलौर-मैसूर के बीच की व्यस्त हाइवे पर रास्ता जाम किया.

हिंसा की आशंका को देखते हुए सुरक्षाबलों को सतर्क रहने को कहा गया है.

तमिलनाडु सरकार ने फ़ैसला आने के बाद ही कर्नाटक को जाने वाली सभी अंतरराज्यीय बसों को रद्द कर दिया है.

उल्लेखनीय है कि 1991 में जब न्यायाधिकरण ने अंतरिम फ़ैसला सुनाया था तो कर्नाटक में भड़की हिंसा में 18 लोग मारे गए थे.

हिंसा के दौरान कर्नाटक में अल्पसंख्यक तमिलों को निशाना बनाया गया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
बंगलोर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
04 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
कावेरी विवाद आख़िर है क्या?
04 सितंबर, 2002 | पहला पन्ना
तमिलनाडु में जनजीवन ठप
09 अक्तूबर, 2002 | पहला पन्ना
कावेरी विवाद का फ़िल्मी रंग
04 अक्तूबर, 2002 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>