|
कावेरी मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री का इस्तीफ़ा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में केंद्रीय सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री अंबरीश ने कावेरी जल बंटवारे के मुद्दे पर कावेरी प्राधिकरण के फ़ैसले पर विरोध जताते हुए मंत्री पद और संसदीय सीट से इस्तीफ़ा दे दिया है. अभिनेता से राजनेता बने अंबरीश कर्नाटक के मांड्या लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के सांसद हैं. यह इलाक़ा कावेरी डेल्टा के क्षेत्र में आता है. अंबरीश लगातार तीसरी बार मांड्या से चुनकर लोकसभा में पहुंचे हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार उनका कहना था, "मैंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ-साथ लोकसभा स्पीकर सोमनाथ चटर्जी को अपना इस्तीफ़ा भेज दिया है." अंबरीश ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री और सोनिया गांधी को अलग से एक पत्र भी लिखा है जिसमें उन्होंने अपने इस्तीफ़े के कारण गिनाए हैं. कुछ ही महीने पहले केंद्र सरकार में राज्य मंत्री बनाए गए अंबरीश कावेरी जल विवाद के निपटारे के लिए गठित कावेरी प्राधिकरण के फ़ैसले का विरोध कर रहे हैं. अंबरीश ने कहा कि वो जल्दी ही कावेरी मुद्दे पर चल रहे आंदोलन में शामिल होने की अपनी रणनीति सार्वजनिक करेंगे. कावेरी मुद्दे पर इस्तीफ़ा देने वाले अंबरीश दूसरे केंद्रीय मंत्री हैं. इससे पहले 1990 के दशक में पी वी नरसिम्हा राव सरकार में श्रम मंत्री (दिवंगत) वज़हापाडी राममूर्ति ने कावेरी प्राधिकरण के अंतरिम फ़ैसले के विरोध में इस्तीफ़ा दे दिया था. | इससे जुड़ी ख़बरें तमिलनाडु को पानी दो: कोर्ट | भारत और पड़ोस बंगलोर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त04 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस कावेरी मामले में उम्मीदों पर पानी फिरा05 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस कावेरी मामले पर मिली जुली प्रतिक्रिया05 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस कावेरी जल बँटवारा: कर्नाटक में तनाव06 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस जल बँटवारे पर दक्षिण में राजनीति तेज़ 06 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||