BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 13 नवंबर, 2008 को 17:41 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'बर्मा को अध्यक्ष बनाना ग़लत'

आसियान सम्मेलन (फ़ाइल फ़ोटो)
आसियान के देशों ने बर्मा की सैनिक सरकार को मान्यता नहीं दी है
बंगाल की खाड़ी के देशों के संगठन 'बिमस्टेक' ने बर्मा को अपना अगला अध्यक्ष बनाने का फ़ैसला किया है.

एशियन सेंटर फ़ॉर ह्यूमन राइट्स के निदेशक सुहास चकमा इस फ़ैसले को ग़लत बताते हैं.

उनका कहना है कि बर्मा इससे पहले दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों के संगठन यानी 'आसियान' का सदस्य था. लेकिन आसियान के देशों ने आज तक बर्मा की अध्यक्षता स्वीकर नहीं की.

उनका मानना था कि बर्मा की सैनिक सरकार ने आजतक ऐसा कोई कदम नहीं उठाया है जिससे वहाँ मेल-मिलाप हो सके, आंग सान सू ची और अन्य राजनैतिक कैदियों की रिहाई हो सके.

ग़लत संदेश

'आसियान' एशियाई देशों का सबसे मज़बूत संगठन है लेकिन उसने बर्मा की सैनिक सरकार को मान्यता नहीं दी है. ऐसे समय में अगर भारत और दक्षिण एशिया के अन्य देश बर्मा की सैनिक सरकार को मान्यता देते हैं तो इससे ग़लत संदेश जाएगा.

दक्षिण एशिया में भारत एक प्रमुख देश है लेकिन वह अपनी आलोचना नहीं सुनना चाहता है. लेकिन ऐसा आसियान के देशों में नहीं है.

आसियान के ऐसे देश जिनका बर्मा के साथ व्यापारिक और सामरिक संपर्क हैं. अगर वे बर्मा का मुद्दा उठा सकते हैं तो भारत क्यों नहीं?

 अगर भारत सरकार घरेलू दबाव में आकर श्रीलंका की सरकार से यह कह सकती है कि वह लिट्टे से बात करे, जो कि भारत में एक आतंकवादी संगठन के रूप में दर्ज है. ऐसे में वह बर्मा में शांतिपूर्वक और लोकतांत्रिक रूप से चल रहे आंदोलन की बात क्यों नहीं उठा सकती है
सुहास चकमा, मानवाधिकार कार्यकर्ता

आज सबसे बड़ा बात यह है कि भारत यह नहीं देख रहा है कि उसके पड़ोस में क्या हो रहा है.

पिछले डेढ़ साल में भारत के पड़ोस में तीन बड़ी घटनाएँ हुई हैं. नेपाल में दो सौ साल पुरानी राजशाही को हटाकर एक गुरिल्ला नेता वहाँ के प्रधानमंत्री बने हैं. वहीं पाकिस्तान में सैनिक तानाशाह परवेज़ मुशर्रफ़ को सत्ता से हटा दिया गया है और मालदीव में हुए आम चुनाव के बाद वहाँ तीस साल से सत्ता पर काबिज़ अब्दुल गयूम को सत्ता से हटा दिया गया है.

भारत की लाचारी

भारत सरकार ने इन तीनों ही जगहों के शासकों को समर्थन दिया था.

आज सबसे बड़ा मुद्दा यह है कि अगर भारत सरकार घरेलू दबाव में आकर श्रीलंका की सरकार से यह कह सकती है कि वह लिट्टे से बात करे, जो कि भारत में एक आतंकवादी संगठन के रूप में दर्ज है. ऐसे में आप बर्मा में शांतिपूर्वक और लोकतांत्रिक रूप से चल रहे आंदोलन की बात क्यों नहीं उठा सकते हैं.

ऐसा लगता है कि भारत का विदेश मंत्रालय यह समझ ही नहीं पाता है कि उसके पड़ोसी देशों में क्या हो रहा है. पड़ोसी देशों में जब भी सरकार बदलती है तो वह उसके पीछे हो लेता है. विदेश मंत्रालय को लगता है कि कहीं उसके पड़ोसी देश किसी दूसरे देश के साथ न चलें जाएँ.

जब तक आप अपने पड़ोसी देश की घटनाओं का मूल्यांकन कर वहाँ के लोगों का समर्थन नहीं करते हैं तो ऐसी स्थिति हमेशा आती रहेगी.

बर्मा में प्रदर्शनबर्मा और भारत
बर्मा में हो रहे प्रदर्शनों के हालात में भारत के रुख़ पर सवाल उठ रहे हैं.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह'बिमस्टेक' सम्मेलन शुरू
'बिमस्टेक' देशों का दो दिवसीय शिखर सम्मेलन नई दिल्ली में शुरू हो गया है.
इससे जुड़ी ख़बरें
मनमोहन सिंह का पहला विदेश दौरा
29 जुलाई, 2004 | भारत और पड़ोस
भारत-आसियान बैठक लाओस में
28 नवंबर, 2004 | भारत और पड़ोस
बर्मा में कुछ अहम लोकतंत्र समर्थक रिहा
18 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
बर्मा पर अमरीका ने और प्रतिबंध लगाए
19 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
बर्मा के प्रमुख शहरों से कर्फ्यू हटा
20 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>