|
आसियान में बर्ड फ्लू और आतंकवाद मुद्दे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन आसियान का शिखर सम्मेलन मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में बुधवार को शुरु हुआ जिसमें सदस्य देशों के बीच मतभेद दूर करने और बर्ड फ़्लू से लेकर आतंकवाद जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी. जिन महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होनेवाली है उनमें बर्मा में मानवाधिकारों की स्थिति पर चर्चा भी शामिल है. इस संदर्भ में महत्वपूर्ण है कि बर्मा में पिछले दिनों अधिकारियों ने विपक्षी नेता आंग सान सू ची की नज़रबंदी की अवधि बढ़ा दी थी और कई देश वहाँ इस स्थिति से नाराज़ हैं. बुधवार से पहला पूर्व एशिया सम्मेलन भी होगा जिसमें दस आसियान देशों के अलावा भारत, चीन, जापान, न्यूज़ीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण कोरिया भी भाग लेंगे. पूर्व एशिया के सम्मेलन में भाग लेने वाले देशों में दुनिया की आधी से ज़्यादा जनसंख्या निवास करती है और ये देश विशेष तौर पर आर्थिक सहयोग पर बातचीत करेंगे. कुछ देश जैसे चीन और जापान के बीच बढ़े मतभेदों का साया इन सम्मेलनों पर पड़ा है. पत्रकार अमित बरुआ के मुताबिक चीन और जापान परंपरागत तौर पर इस सम्मेलन के साथ ही द्विपक्षीय बातचीत किया करते थे लेकिन इस बार ऐसी बातचीत नहीं हो रही है. मनमोहन सिंह भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी चार दिन के दौरे पर मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर पहुँच गए हैं. मनमोहन सिंह वहाँ भारत-आसियान शिखर सम्मेलन और पूर्व एशिया शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. अमित बरुआ के अनुसार प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बैठक से पहले कहा है कि भारत पिछले कुछ अर्से से दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन आसियान के साथ निकटता के महत्व पर ज़ोर दे रहा है. समझा जाता है कि वे आसियान देशों के नेताओं के साथ मुलाक़ात में भारत-आसियान संबंध को मज़बूत बनाने पर ज़ोर देंगे. कुआलालंपुर रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री सिंह ने कहा,"प्रथम पूर्व-एशिया सम्मेलन उस प्रक्रिया का प्रारंभ है जिससे इन देशों में परस्पर संपर्क और परस्पर-निर्भरता बढ़ेगी". | इससे जुड़ी ख़बरें 'चीन सबसे बड़ा निर्यातक बन सकता है'16 सितंबर, 2005 | कारोबार आसियान देश मुक्त व्यापार पर आगे बढ़े29 नवंबर, 2004 | कारोबार भारत-आसियान में नज़दीकी08 अक्तूबर, 2003 | पहला पन्ना सुरक्षा और व्यापार पर समझौते08 अक्तूबर, 2003 | पहला पन्ना आसियान में साझा बाज़ार बनाने पर सहमति07 अक्तूबर, 2003 को | पहला पन्ना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||