BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 12 दिसंबर, 2005 को 02:44 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आसियान में बर्ड फ्लू और आतंकवाद मुद्दे
आसियान नेता
मनमोहन सिंह आसियान देशों के प्रमुख नेताओं से मिलेंगे
दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन आसियान का शिखर सम्मेलन मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में बुधवार को शुरु हुआ जिसमें सदस्य देशों के बीच मतभेद दूर करने और बर्ड फ़्लू से लेकर आतंकवाद जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी.

जिन महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होनेवाली है उनमें बर्मा में मानवाधिकारों की स्थिति पर चर्चा भी शामिल है.

इस संदर्भ में महत्वपूर्ण है कि बर्मा में पिछले दिनों अधिकारियों ने विपक्षी नेता आंग सान सू ची की नज़रबंदी की अवधि बढ़ा दी थी और कई देश वहाँ इस स्थिति से नाराज़ हैं.

बुधवार से पहला पूर्व एशिया सम्मेलन भी होगा जिसमें दस आसियान देशों के अलावा भारत, चीन, जापान, न्यूज़ीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण कोरिया भी भाग लेंगे.

पूर्व एशिया के सम्मेलन में भाग लेने वाले देशों में दुनिया की आधी से ज़्यादा जनसंख्या निवास करती है और ये देश विशेष तौर पर आर्थिक सहयोग पर बातचीत करेंगे.

कुछ देश जैसे चीन और जापान के बीच बढ़े मतभेदों का साया इन सम्मेलनों पर पड़ा है.

पत्रकार अमित बरुआ के मुताबिक चीन और जापान परंपरागत तौर पर इस सम्मेलन के साथ ही द्विपक्षीय बातचीत किया करते थे लेकिन इस बार ऐसी बातचीत नहीं हो रही है.

मनमोहन सिंह

भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी चार दिन के दौरे पर मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर पहुँच गए हैं.

मनमोहन सिंह वहाँ भारत-आसियान शिखर सम्मेलन और पूर्व एशिया शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.

अमित बरुआ के अनुसार प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बैठक से पहले कहा है कि भारत पिछले कुछ अर्से से दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन आसियान के साथ निकटता के महत्व पर ज़ोर दे रहा है.

समझा जाता है कि वे आसियान देशों के नेताओं के साथ मुलाक़ात में भारत-आसियान संबंध को मज़बूत बनाने पर ज़ोर देंगे.

कुआलालंपुर रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री सिंह ने कहा,"प्रथम पूर्व-एशिया सम्मेलन उस प्रक्रिया का प्रारंभ है जिससे इन देशों में परस्पर संपर्क और परस्पर-निर्भरता बढ़ेगी".

इससे जुड़ी ख़बरें
भारत-आसियान में नज़दीकी
08 अक्तूबर, 2003 | पहला पन्ना
सुरक्षा और व्यापार पर समझौते
08 अक्तूबर, 2003 | पहला पन्ना
आसियान में साझा बाज़ार बनाने पर सहमति
07 अक्तूबर, 2003 को | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>