BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 20 अक्तूबर, 2007 को 22:28 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बर्मा के प्रमुख शहरों से कर्फ्यू हटा
युवा बौद्ध भिक्षु
पिछले महीने बौद्ध भिक्षुओं ने सैन्य सरकार के ख़िलाफ़ व्यापक प्रदर्शन किए थे
बर्मा की सैनिक सरकार ने दो प्रमुख शहरों रंगून और मांडले में पिछले महीने से लगाया गया कर्फ्यू हटा लिया है.

पिछले महीने लोकतंत्र के समर्थन में बौद्ध भिक्षुओं के प्रदर्शन के बाद इन दोनों शहरों में कर्फ्यू लगा दिया गया था.

रंगून में कर्फ्यू हटाने की घोषणा लाउडस्पीकरों के ज़रिए सैनिकों ने की. इसके साथ ही अधिकारियों ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत से रिहा कर दिया है लेकिन अभी भी हज़ारों की संख्या में लोकतंत्र समर्थक बर्मा की जेलों में बंद हैं.

संवाद समिति एएफपी ने एक स्थानीय नागरिक के हवाले से कहा ' मै बहुत खुश हूं कि कर्फ्यू हट गया है. इससे व्यापार और लोगों के आवागमन पर असर पड़ रहा था. '

अभी तक यह साफ नहीं है कि सरकार ने निषेधाज्ञा हटाई है या नहीं. इसके तहत एक स्थान पर पांच से अधिक लोगों के जुटने पर मनाही रहती है.

बीबीसी संवाददाता क्रिस ज़िया का कहना है कि अब बर्मा के सैनिक शासकों को लग रहा है कि स्थिति उनके नियंत्रण में है और आने वाले दिनों में सड़कों पर कोई प्रदर्शन होने वाला नहीं है.

इस घोषणा से बर्मा की सरकार पूरी दुनिया को यह संदेश देने की कोशिश भी कर रही है कि देश में मानवाधिकार उल्लंघन की चिंताएं ग़लत हैं और स्थिति सामान्य है.

उधर अमरीका ने कहा है कि कर्फ्यू हटाया जाना एक ' ग़लत संकेत ' है क्योंकि इससे पता चलता है कि सरकार ने लोकतंत्र समर्थकों को कुचलने में सफलता प्राप्त कर ली है.

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव डाना पेरिनो ने बर्मा के सैन्य शासकों से अपील की कि वो विपक्षी नेता आंग सान सू की के साथ बातचीत करें.

इससे जुड़ी ख़बरें
बर्मा में नई पहल, सैन्य शासन की निंदा
15 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
बर्मा पर नए प्रतिबंधों की सिफ़ारिश
15 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
जापान ने भी बर्मा पर दबाव बढ़ाया
16 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
बर्मा में कुछ अहम लोकतंत्र समर्थक रिहा
18 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
बर्मा पर अमरीका ने और प्रतिबंध लगाए
19 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>