|
बर्मा में नई पहल, सैन्य शासन की निंदा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बर्मा में लोकतंत्र समर्थकों का दमन रोकने की कोशिशों के तहत जहाँ एक नई अंतरराष्ट्रीय पहल शुरु हुई है वहीं संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत इब्राहिम गम्बारी ने बर्मा के सैन्य शासकों की कड़ी आलोचना की है. बर्मा में पिछले दो महीने में लोकतंत्र बहाली के लिए आंदोलन कर रहे हज़ारों लोगों को जेलों में डाल दिया गया है और अनेक लोग मारे गए हैं. मारे गए लोगों की संख्या के बारे में सही-सही जानकारी नहीं है और इस बारे में सिर्फ़ अनुमान ही लगाए जा रहे हैं. यूरोपीय संघ के विदेश मंत्रियों की लक्ज़मबर्ग में बैठक हो रही है. संभावना जताई जा रही है कि इस बैठक में बर्मा के सैन्य शासकों पर प्रतिबंधों का दायरा और व्यापक किया जा सकता है. संयुक्त राष्ट्र दूत नाराज़ लेकिन यूरोप में निर्वासित जीवन गुज़ार रहे बर्मा के लोगों की शिकायत रही है कि यूरोपीय संघ सैनिक सरकार के साथ ऊर्जा सहयोग पर प्रतिबंध नहीं लगाता. इस बीच, संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत इब्राहिम गम्बारी बर्मा ने शनिवार को लोकतंत्र समर्थक अहम नेताओं को हिरासत में लिए जाने की कड़ी आलोचना की है. माना जा रहा है कि उनकी यात्रा का उद्देश्य राजनीतिक संवाद की शुरुआत करना और राजनीतिक बंदियों को रिहा कराना है. गम्बारी अपने अभियान में चीन, भारत और सिंगापुर भी जाएँगे. उनका कहना है कि ये बर्मा और संयुक्त राष्ट्र के बीच चल रहे संवाद की भावना के ख़िलाफ़ है. | इससे जुड़ी ख़बरें बर्मा के सैन्य शासक से मिले गम्बारी02 अक्तूबर, 2007 | पहला पन्ना भारत भी बर्मा पर प्रतिबंध के ख़िलाफ़02 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस सैनिक शासक सू ची से मिल सकते हैं04 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस बर्मा में बौद्ध मठ 'सील' किए गए28 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना बर्मा पर भारत की दुविधा और चुप्पी26 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस बर्मा के ख़िलाफ़ नए प्रतिबंध लगेंगे24 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस बर्मा में लोकतंत्र समर्थक नेता गिरफ़्तार26 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस बर्मा के ख़िलाफ़ सुरक्षा परिषद में प्रस्ताव10 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||