|
बर्मा में लोकतंत्र समर्थक नेता गिरफ़्तार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बर्मा की सैनिक सरकार ने तेल की कीमतों में भारी बढ़ोत्तरी का विरोध करने वाले प्रदर्शनकारियों के एक नेता को गिरफ़्तार कर लिया है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि प्रदर्शनकारियों के नेता 44 वर्षीय तिन क्याव को शनिवार को गिरफ़्तार किया गया और गिरफ़्तारी के बाद सुरक्षाकर्मियों ने उनके साथ मारपीट की. बर्मा में लोगों के गिरते जीवन स्तर का विरोध करने वाले क्याव को इस साल तीन बार गिरफ़्तार किया जा चुका है. माना जा रहा था कि क्याव अगले कुछ दिनों में एक और विरोध प्रदर्शन करने वाले थे. बर्मा में सैनिक सरकार के ख़िलाफ़ कम ही प्रदर्शन होते हैं लेकिन पिछले हफ़्ते दो बार विरोध प्रदर्शन हुए और इनमें शामिल होने वाले 13 लोगों को गिरफ़्तार कर लिया गया. गिरफ़्तारी क्याव के साथ एक और व्यक्ति को गिरफ़्तार किया गया है. जब उन्हें पकड़ा गया तो दोनों ने सरकार विरोधी नारे लगाए. जिन कार्यकर्ताओं को पिछले हफ़्ते गिरफ़्तार किया गया था उन्हें 20 साल तक की लंबी सज़ा दी गई है. इनमें से अधिकतर लोकतंत्र समर्थक उस छात्र संगठन के सदस्य हैं जिसने 1988 में लोकतंत्र की बहाली के लिए चले आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाई थी. लोकतंत्र समर्थक पार्टी नेशनल लीग फॉर डेमोक्रैसी के प्रवक्ता न्यान विन ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है, "सरकार ने इन प्रदर्शनकारियों के ख़िलाफ़ बेहद कठोर आरोप लगाए हैं. इनकी सुनवाई खुली अदालत में होनी चाहिए." मंगलवार रात जिन लोगों को गिरफ़्तार किया गया है उनमें से कम से कम सात लोकतंत्र समर्थक छात्रों के समूह के शीर्ष नेताओं में से हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें बर्मा पर मानवाधिकार हनन के आरोप29 जून, 2007 | पहला पन्ना बर्मा में हैं तो बाल बचाइए!13 मई, 2007 | पहला पन्ना बर्मा ने रेड क्रॉस के दफ़्तर 'बंद' किए27 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना सू ची से मिले संयुक्त राष्ट्र अधिकारी11 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना सुरक्षा परिषद में पहली बार बर्मा पर चर्चा29 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना आंग सान सू ची की हिरासत बढ़ाई 27 मई, 2006 | पहला पन्ना बर्मा के लोकतंत्र समर्थको को वीसा नहीं16 अक्तूबर, 2004 | पहला पन्ना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||