BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 11 नवंबर, 2006 को 16:20 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सू ची से मिले संयुक्त राष्ट्र अधिकारी
सू ची और गम्बारी
गम्बारी ने इस साल दूसरी बार सू ची से मुलाक़ात की
संयुक्त राष्ट्र के एक वरिष्ठ अधिकारी इब्राहिम गम्बारी ने बर्मा की विपक्षी नेता आंग सान सू ची से मुलाक़ात की है. सू ची अभी भी नज़रबंद हैं.

गम्बारी ने रंगून में सू ची से मुलाक़ात की. दोनों के बीच क़रीब एक घंटे तक बातचीत हुई. लेकिन बातचीत के बारे में कोई ब्यौरा नहीं मिल पाया है.

संयुक्त राष्ट्र अधिकारी गम्बारी ने पहले बर्मा के सैनिक शासक जनरल थान श्वे से मुलाक़ात की थी.

अमरीका का कहना है कि वह बर्मा में होने वाले मानवाधिकार हनन और लोकतांत्रिक सुधारों की कमी को लेकर सुरक्षा परिषद में एक प्रस्ताव रखने की योजना बना रहा है.

बर्मा के सैनिक शासन पर दबाव है कि वह लोकतांत्रिक सुधार करे. बर्मा ने इस मुद्दे पर सहयोग करने का हल्का संकेत भी दिया है.

महत्व

इस कारण इब्राहिम गम्बारी की बातचीत को काफ़ी महत्व दिया जा रहा है. गम्बारी ने इस साल मई में बर्मा की यात्रा की थी.

उस दौरान भी उन्हें सू ची से मिलने का मौक़ा दिया गया था. उस समय दो साल बाद किसी विदेशी को सू ची से मिलने दिया गया था.

गम्बारी की यात्रा से यह उम्मीद भी बढ़ी थी कि शायद सू ची की रिहाई का रास्ता साफ़ हो जाएगा. लेकिन गम्बारी के लौटते ही ये उम्मीद जाती रही.

सितंबर में सुरक्षा परिषद ने बर्मा के मुद्दे पर बहस भी की थी. बीबीसी के एक संवाददाता का कहना है कि गम्बारी को दूसरी बार बर्मा आने का मौक़ा देकर बर्मा के सैनिक शासक ये भी संकेत दे रहे हैं कि वे कुछ पहल कर सकते हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
सू ची की हिरासत अवधि 'बढ़ाई गई'
27 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना
बुश का बर्मा पर दबाव का आहवान
18 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना
सू ची के लिए अन्नान का आग्रह
23 अप्रैल, 2005 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>