|
बर्मा के सैन्य शासक से मिले गम्बारी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत इब्राहिम गम्बारी ने राजधानी नेपिएडॉ पहुँचने के चार दिनों बाद बर्मा के सैन्य शासक थान श्वे से मुलाक़ात की है. इस बीच बर्मा की सड़कों पर सैकड़ों बौद्ध भिक्षु और आम लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. बर्मा के सैन्य शासन के ख़िलाफ़ बौद्ध भिक्षुओं ने पिछले हफ़्ते से प्रदर्शन शुरु किया था जिसे सैन्य शासकों ने हिंसा से दबाने की कोशिश की है. इस घटनाक्रम से चिंतित संयुक्त राष्ट्र ने इब्राहिम गम्बारी को विशेष दूत के रुप में बर्मा भेजा है. विवरण नहीं इब्राहिम गम्बारी और थान श्वे के बीच क्या बात हुई इसके विवरण नहीं मिल पाए हैं.
बर्मा के सूचना मंत्रालय ने कहा है कि दोनों के बीच मुलाक़ात कोई एक घंटे चली. लेकिन इस मुलाक़ात से पहले ही संयुक्त राष्ट्र ने स्पष्ट कर दिया था कि उनके विशेष दूत गम्बारी जनरल श्वे से बर्मा में दमन रोकने, बंदियों को रिहा करने और देश में सहमति का माहौल बनाने के लिए दबाव डालेंगे. बीबीसी संवाददाता क्रिस हॉग का कहना है कि इस बात की संभावना पहले से ही कम थी कि गम्बारी को अपनी बातों का कोई सकारात्मक जवाब सुनने को मिलेगा. सैन्य प्रशासन ने पहले ही कह दिया है कि शांति और स्थायित्व क़ायम हो चुका है. इससे पहले संयुक्त राष्ट्र को संबोधित करते हुए बर्मा के विदेश मंत्री न्यान विन ने आरोप लगाया था कि जो कुछ वह छोटा विरोध प्रदर्शन था लेकिन राजनीतिक अवसरवादियों ने इसका फ़ायदा उठाया जिससे कि अव्यवस्था फैल गई. हालांकि अभी भी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि पिछले सप्ताह गिरफ़्तार किए गए सैकड़ों लोगों का क्या हुआ. स्थानीय सूत्रों का कहना है कि गिरफ़्तार किए गए लोगों को शहर के बाहरी हिस्से में रखा गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें गम्बारी ने बातचीत की कोशिशें तेज़ की01 अक्तूबर, 2007 | पहला पन्ना चीन ने बर्मा पर दबाव बनाया30 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना बर्मा में बौद्ध मठ 'सील' किए गए28 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना संयुक्त राष्ट्र की बर्मा से संयम रखने की अपील 26 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना अब बर्मा में विपक्षियों की धरपकड़26 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना बर्मा पर भारत की दुविधा और चुप्पी26 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस बर्मा में अब तक का सबसे बड़ा प्रदर्शन23 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना सुरक्षा परिषद में पहली बार बर्मा पर चर्चा29 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||