|
अब बर्मा में विपक्षियों की धरपकड़ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बर्मा के सैन्य शासकों ने वहाँ चल रहे विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए विपक्षियों की धरपकड़ शुरु करते हुए दो प्रमुख नेताओं को गिरफ़्तार किया है. जिन दो लोगों को गिरफ़्तार किया गया है उनमें लोकतंत्र के लिए लड़ रहे वरिष्ठ नेता यू विन नाइंग हैं और दूसरे सुप्रसिद्ध हास्यकलाकार ज़गनार हैं. उल्लेखनीय है कि बर्मा में बोद्ध भिक्षुओं के नेतृत्व में हो रहा प्रदर्शन नौवें दिन में प्रवेश कर चुका है. बौद्ध भिक्षु सैन्य शासन समाप्त कर लोकतंत्र की स्थापना की माँग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं और अब आम लोग भी इन प्रदर्शनों से जुड़ रहे हैं. सैनिक शासन के ख़िलाफ़ पिछले 20 वर्षों में यह सबसे बड़ा और व्यापक प्रदर्शन है. अधिकारियों ने रंगून में रात से सुबह तक का कर्फ़्यू लगा दिया था और दिन में अधिकारी शहर में घूम-घूमकर लाउडस्पीकरों के जरिए लोगों को आगाह करते रहे कि वे विरोध प्रदर्शनों में हिस्सा न लें. चेतावनी हास्य कलाकार ज़गनार को बीबीसी से प्रसारित हुए उस साक्षात्कार के बाद गिरफ़्तार किया गया है जिसमें उन्होंने अपने समर्थकों से बौद्ध भिक्षुओं के प्रदर्शन का साथ देने की अपील की थी.
अधिकारियों ने किसी भी जगह पाँच से अधिक लोगों के एकत्रित होने पर प्रतिबंध लगा दिया है. लेकिन बौद्ध भिक्षुओं ने कहा है कि वे इस आदेश का उल्लंघन करेंगे. इस बीच ट्रकों में भरकर सैनिक और दंगा विरोधी पुलिस के जवान रंगून के बौद्ध मठों और पगोडा के सामने पहुँच रहे हैं. संवाददाताओं ने बर्मा में 1988 की घटनाओं को दोहराने का अंदेशा जताया है. उस दौरान लोकतंत्र बहाली के आंदोलन को सैन्य शासकों ने कुचल दिया था और लगभग 3000 लोग मारे गए थे. बर्मा में चल रहे विरोध प्रदर्शनों की शुरुआत पिछले महीने हुई थी, जब सरकार ने ईंधन की क़ीमतें बढ़ाने का ऐलान किया था. हालाँकि विरोध में तेज़ी इस हफ़्ते धार्मिक नेताओं की भागीदारी बढ़ने के बाद आई है. बौद्ध भिक्षुओं ने बर्मा के सैनिक शासकों को जनता का दुश्मन क़रार दिया था. | इससे जुड़ी ख़बरें रंगून में शाम से सुबह तक का कर्फ़्यू25 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना बर्मा के ख़िलाफ़ नए प्रतिबंध लगेंगे24 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस बर्मा में सरकार विरोधी प्रदर्शन जारी22 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस बर्मा में बौद्ध भिक्षु सड़कों पर उतरे21 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस बर्मा में लोकतंत्र समर्थक नेता गिरफ़्तार26 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस बर्मा में लोकतंत्र समर्थक गिरफ़्तार22 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस विद्रोहियों के ख़िलाफ़ भारत-बर्मा एकजुट15 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस अल्फ़ा के ख़िलाफ़ बर्मा से सहयोग10 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||