|
अल्फ़ा के ख़िलाफ़ बर्मा से सहयोग | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत ने बर्मा की सरकार से आधिकारिक तौर पर अनुरोध किया है कि असम के अल्फ़ा विद्रोहियों के ख़िलाफ़ वह सैनिक अभियान चलाए. भारतीय सेना के सूत्रों का कहना है कि बर्मा सरकार से यह अनुरोध दिल्ली से शीर्ष राजनीतिक स्तर पर किया गया है. भारतीय सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बर्मा के सगाइन डिवीज़न में अल्फ़ा के ग्यारह गुप्त अड्डे हैं जिनके ख़िलाफ़ कार्रवाई करने की ज़रूरत है. बताया कि गया है कि भारतीय सेना और बर्मा की सेना अल्फ़ा के ख़िलाफ़ साझा अभियान चलाएँगी और इसके लिए कमांडर स्तर पर समन्वय का काम किया जाएगा. भारत और बर्मा के बीच सैनिक सहयोग लगातार बढ़ रहा है, पिछले महीने भारत के दौरे पर आए बर्मा के गृह मंत्री ने भरोसा दिलाया है कि उनके देश से भारत विरोधी गतिविधियाँ नहीं होने दी जाएँगी. मंगलवार से भारतीय सेना ने अल्फ़ा विद्रोहियों के ख़िलाफ़ एक व्यापक अभियान शुरू किया है. सैनिक कार्रवाई का दायरा और बढ़ाया जा रहा है और इसमें मेघालय से जुड़े असम के इलाक़ों को भी शामिल किया जा रहा है, सैनिक अधिकारियों का कहना है कि अल्फ़ा विद्रोही मेघालय के रास्ते ही बांग्लादेश आते-जाते हैं. इस बीच कल देर रात गुवाहाटी सचिवालय के बाहर एक मोटरसाइकिल में बम धमाका हुआ है जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. असम पुलिस प्रमुख ने इस विस्फोट के लिए अल्फ़ा को ज़िम्मेदार बताया है. पिछले शुक्रवार से शुरू हुई हिंसा में अल्फ़ा विद्रोहियों ने लगभग 70 बिहारी मज़दूरों को मार डाला था जिसके बाद उनके ख़िलाफ़ यह सैनिक कार्रवाई शुरू की गई है. सैनिक कार्रवाई से विद्रोहियों को कितना नुक़सान हुआ है इसके बारे में किसी तरफ़ से कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. | इससे जुड़ी ख़बरें केंद्र सरकार की टीम असम रवाना07 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस असम में हिंसा जारी, तनाव का माहौल07 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस असम में हिंसक हमलों में 53 की मौत06 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस असम में हमले, 14 की मौत05 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस गुवाहाटी में सेना की तैनाती पर विचार25 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'विशेषाधिकार क़ानून में सुधार किए जाएंगे'02 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस हिंसा के बाद असम के शहर में कर्फ़्यू19 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस असम में झड़प: सात लोगों की मौत18 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||