|
बर्मा में लोकतंत्र समर्थक गिरफ़्तार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सरकारी मीडिया के मुताबिक़ बर्मा के सैनिक शासन ने पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में भारी बढ़ोत्तरी के विरोध में तीन दिन पहले रंगून में प्रदर्शन करने वाले कम से कम 13 लोगों को गिरफ़्तार कर लिया है. मंगलवार रात जिन लोगों को गिरफ़्तार किया गया है उनमें से कम से कम सात लोकतंत्र समर्थक छात्रों के समूह के शीर्ष नेताओं में से हैं. यह ग्रुप वर्ष 1988 में लोकतंत्र बहाली के लिए हुए आंदोलन का अगुआ था. इन लोगों ने तीन दिन पहले रंगून में विरोध का नेतृत्व किया था और ऐसी रिपोर्ट थी कि वे और प्रदर्शन कर सकते हैं. सरकारी मीडिया का कहना है कि इन कार्यकर्ताओं को देश की स्थिरता और सुरक्षा को नुक़सान पहुँचाने के कारण गिरफ़्तार किया गया है. गिरफ़्तार प्रदर्शनकारियों में बर्मा के सबसे प्रमुख विद्रोही मिन को नैंग भी हैं. मानवाधिकार के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए नैंग को अमरीकी और यूरोपीय पुरस्कारों से सम्मानित भी किया जा चुका है. इसके अलावा विश्वविद्यालय के पाँच छात्रों और दूसरे गुट के तीन छात्रों को गिरफ़्तार किया गया है. बाक़ी गिरफ़्तार लोगों के बारे सरकारी मीडिया ने कुछ भी नहीं बताया है. पिछले सप्ताह बर्मा में बिना घोषणा के ही पेट्रोल और डीज़ल के दाम लगभग दोगुने हो गए थे. इसके बाद ज़्यादातर बसें और टैक्सी सड़कों पर नहीं चलीं. बैंकॉक में बीबीसी के संवाददाता जोनाथन हेड का कहना है कि सरकार को डर है कि तेल की क़ीमतों में बढ़ोत्तरी का विरोध बढ़ सकता है और प्रदर्शनकारियों की गिरफ़्तारी इसे दबाने के लिए की गई है. | इससे जुड़ी ख़बरें बर्मा पर मानवाधिकार हनन के आरोप29 जून, 2007 | पहला पन्ना बर्मा में हैं तो बाल बचाइए!13 मई, 2007 | पहला पन्ना बर्मा ने रेड क्रॉस के दफ़्तर 'बंद' किए27 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना सू ची से मिले संयुक्त राष्ट्र अधिकारी11 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना सुरक्षा परिषद में पहली बार बर्मा पर चर्चा29 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना आंग सान सू ची की हिरासत बढ़ाई 27 मई, 2006 | पहला पन्ना बर्मा के लोकतंत्र समर्थको को वीसा नहीं16 अक्तूबर, 2004 | पहला पन्ना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||