|
भारत भी बर्मा पर प्रतिबंध के ख़िलाफ़ | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत ने बर्मा के साथ बातचीत कर मसला सुलझाने की वकालत करते हुए कहा है कि वह बर्मा पर किसी भी तरह के आर्थिक प्रतिबंध के ख़िलाफ़ है. भारतीय विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भारत पड़ोसी देश बर्मा में भूमिका निभाने के लिए तैयार है. इससे पहले चीन ने बर्मा के ख़िलाफ़ संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों का विरोध करते हुए बातचीत से मसला सुलझाने की हिमायत की थी. अमरीका ने बर्मा के सैन्य शासन के ख़िलाफ़ आर्थिक प्रतिबंध लगाने का सुझाव दिया था. उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से बर्मा के सैन्य शासन के ख़िलाफ़ लोकतंत्र के समर्थक प्रदर्शन कर रहे हैं और इसे दबाने के लिए हुई हिंसा में एक जापानी पत्रकार सहित कम से कम नौ लोग मारे गए हैं. 'प्रतिबंध नहीं' विदेश मंत्री मुखर्जी ने कहा है कि भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के आर्थिक प्रतिबंध के ख़िलाफ़ है. उनका कहना था कि आर्थिक प्रतिबंध को आख़िरी हथियार के रुप में उपयोग में लाया जाना चाहिए. प्रणब मुखर्जी का कहना था, "कई बार आर्थिक प्रतिबंधों का कोई असर नहीं होता उल्टे इसका विपरीत असर दिखाई पड़ता है और लोगों की मुश्किलें बढ़ जाती हैं." प्रणव मुखर्जी ने कहा है कि भारत बर्मा के शासकों के साथ बातचीत करने का पक्षधर है. बर्मा में लोकतंत्र समर्थकों के आंदोलन और हिंसा की घटनाओं के बाद भारत ने पहली बार इतना खुला बयान दिया है और अपनी नीति स्पष्ट करने की कोशिश की है. इससे पहले प्रणव मुखर्जी ने बर्मा के विदेश मंत्री से भी मुलाक़ात की थी. | इससे जुड़ी ख़बरें शासकों से मिलने राजधानी पहुंचे गम्बारी01 अक्तूबर, 2007 | पहला पन्ना गम्बारी ने सू ची से मुलाक़ात की30 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना प्रदर्शनों के बीच संयुक्त राष्ट्र दूत रंगून पहुँचे29 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना बर्मा में बौद्ध मठ 'सील' किए गए28 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना बर्मा में प्रदर्शनकारी भिक्षुओं पर हमला26 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना बर्मा के ख़िलाफ़ प्रतिबंध और कड़े25 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना बर्मा में बौद्ध भिक्षुओं का प्रदर्शन18 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||