BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
प्रदर्शनों के बीच संयुक्त राष्ट्र दूत रंगून पहुँचे
प्रदर्शनकारी
दोबारा शुरु हुए प्रदर्शन सैन्य सरकार के लिए भारी धक्का हैं
संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत इब्राहिम गांबरी बर्मा के सैन्य शासन के समझाने-बुझाने के लिए रंगून पहुँचे हैं. उधर तीन दिन की सरकारी कार्रवाई के बावजूद सैकड़ों प्रदर्शनकारी रंगून में फिर एकत्र हो गए हैं.

दूसरी ओर संयुक्त राष्ट्र के खाद्य सामग्री कार्यक्रम की ओर से बर्मा के शासकों को अपील की गई है कि देश के ग़रीबी से ग्रस्त हिस्सों में पाँच लाख लोगों तक खाद्य सामग्री पहुँचाने के लिए वह प्रतिबंध हटाए.

संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत इब्राहिम गांबरी बर्मा की सेना के अधिकारियों को ये समझाने की कोशिश करने वहाँ गए हैं कि लोकतंत्र समर्थक आंदोलन का दमन बंद किया जाए.

प्रदर्शनकारियों पर बरसी लाठियाँ

लेकिन उनके रंगून पहुँचने से ठीक पहले सुरक्षा बलों ने सैकड़ों प्रदर्शनकारियों पर लाठियाँ बरसाईं.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुरक्षा बलों और उनके समर्थकों ने प्रदर्शनकारियों को घेर लिया है.

इब्राहिम गांबरी
संयुक्त राष्ट्र दूत प्रदर्शनकारियों का दमन रुकवाने के मकसद से रंगून पहुँचे

प्रदर्शनकारी नारे लगा रहे हैं और पुलिस को चिढ़ा रहे हैं लेकिन वहाँ गोलियाँ चलाए जाने की कोई ख़बर नहीं है.

कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बीबीसी को बताया है कि लगभग एक हज़ार सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे हैं.

मोबाइल फ़ोन और इंटरनेट सेवा में अवरोध के कारण सूचना तंत्र फिर से बाधित हुआ है और पूरी सूचना नहीं मिल पा रही है.

बीबीसी मिली खबरों के मुताबिक बौद्ध भिक्षुओं ने दूसरे शहरों में भी विरोध प्रदर्शन किया है. इनमें मैंडेले, सिट्टवे और पाकोकु शामिल हैं.

पर्यवेक्षकों का कहना है कि दोबारा हुए प्रदर्शनों से सैन्य शासन को धक्का लगा है क्योंकि इससे पहले सरकारी मीडिया ने घोषणा की थी कि शांति और व्यवस्था कायम हो चुकी है. उत्तरी बर्मा के काचिन में सरकार के समर्थन में भी रैली हुई थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
बर्मा पर भारत की दुविधा और चुप्पी
26 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>