|
बर्मा में कुछ अहम लोकतंत्र समर्थक रिहा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बीबीसी को मिली जानकारी के मुताबिक बर्मा में लोकतंत्र के लिए आंदोलन का समर्थन कर रहे तीन प्रमुख लोगों को रिहा कर दिया गया है. इन तीनों लोगों को पिछले महीने इस आंदोलन का समर्थन करने के कारण हिरासत में ले लिया गया था. इन तीन लोगों में से एक बर्मा के जाने माने हास्य कलाकार ज़गन हैं और दूसरे एक अभिनेता और उनकी पत्नी हैं. तीनों लोगों को बुधवार को रिहा कर दिया गया है. अभिनेता क्या थू के परिजनों की ओर से इसकी पुष्टि की गई है. सैनिक शासन से असहमत इन तीनों लोगों ने पिछले महीने लोकतंत्र आंदोलन का नेतृत्व कर रहे बौद्ध भिक्षुओं की उनके प्रदर्शनों के दौरान मदद की. इन लोगों ने प्रदर्शनकारियों को भोजन और अपना समर्थन दिया. इससे पहले सैनिक शासन की ओर से कहा गया था कि उन लोगों की खोज और गिरफ़्तारी का काम जारी रहेगा जिन्होंने सरकार विरोधी प्रदर्शनों में हिस्सा लिया था. स्थिति चिंताजनक ग़ौरतलब है कि बर्मा में सैनिक सरकार है जिसका पिछले कुछ बरसों से लोकतंत्र समर्थक विरोध कर रहे हैं. पिछले कुछ हफ्तों के दौरान बर्मा में चल रहे लोकतंत्र समर्थक आंदोलन में तेज़ी आ गई है. इस आंदोलन को नियंत्रित करने के लिए बर्मा की सैनिक सरकार की ओर से जो कार्रवाई की गई उसे दमन के तौर पर देखा जा रहा है और सरकार पर अमानवीय तरीके से विरोध को नियंत्रित करने के आरोप लगे हैं. बर्मा में लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनों के दौरान अनेक लोगों की मौत हो गई थी और हज़ारों की तादाद में लोगों को जेलों में डाल दिया गया था. बर्मा की इस ताज़ा स्थिति पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय के कुछ देशों और संयुक्त राष्ट्र ने गहरी चिंता व्यक्त की है. मानवाधिकार हनन के प्रमाण मिलने के बाद बर्मा को कई प्रतिबंधों का भी सामना करना पड़ रहा है. यूरोपियन यूनियन की ओर से भी बर्मा पर नए प्रतिबंध लगाने की सिफ़ारिश के बाद बर्मा पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय की ओर से आर्थिक दबाव बढ़ गया है. यूरोपियन यूनियन ने बर्मा पर जो ताज़ा प्रतिबंध लगाए हैं, उनके तहत बर्मा से लकड़ी और धातु के बने सामान के निर्यात पर रोक लगा दी गई है. | इससे जुड़ी ख़बरें जापान ने भी बर्मा पर दबाव बढ़ाया16 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस बर्मा पर नए प्रतिबंधों की सिफ़ारिश15 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस बर्मा में नई पहल, सैन्य शासन की निंदा15 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस बर्मा में सैन्य शासन के समर्थन में रैली13 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस बर्मा में तीन बड़े नेता गिरफ़्तार13 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस बर्मा: लोकतंत्र के संघर्ष पर भारत का रुख़06 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस भारत भी बर्मा पर प्रतिबंध के ख़िलाफ़02 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||