|
बर्मा में सैन्य शासन के समर्थन में रैली | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बर्मा के सैन्य शासन के समर्थन में रंगून में शनिवार को एक विशाल रैली निकली है. वहाँ सैन्य शासन के ख़िलाफ़ शुरु हुए प्रदर्शनों के बाद समर्थन में निकलने वाली यह पहली रैली है. सैन्य शासन पर आरोप है कि उसके ख़िलाफ़ पिछले महीने शुरु हुए प्रदर्शनों को दबाने के लिए उसने हिंसा का प्रयोग किया. यह रैली ऐसे समय में आई है जब संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत इब्राहिम गम्बारी बर्मा लौटने से पहले पड़ोस के देशों से चर्चा करने जा रहे हैं. हालांकि अमरीकी राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता टोनी फ़्रैटो ने संयुक्त राष्ट्र के दूत से अनुरोध किया है कि वे अपनी सारी चर्चाएँ स्थगित करके बर्मा लौटें. इस बीच बर्मा सरकार ने संयुक्त राष्ट्र के उस बयान को 'खेदजनक' बताया है जिसमें इससे पहले हो रहे प्रदर्शनों को कुचलने का आरोप लगाया गया था. रैली शनिवार को रंगून की सड़कों पर दसियों हज़ार लोग सैन्य शासन के समर्थन में उतरे. हल्की बारिश के बीच लोग शहर दक्षिणी हिस्से में बने खेल के मैदान में इकट्ठे हुए और उन्होंने सैन्य शासन के समर्थन में नारे लगाए. इस रैली के लिए प्रशासन ने सुरक्षा आदि के कड़े इंतज़ाम किए थे और समाचार एजेंसियों का कहना है कि इस रैली में लोगों को लाने का इंतज़ाम भी प्रशासन की ओर से किया गया था. ये लोग सैन्य शासन की उस योजना का समर्थन कर रहे थे जिसमें 'अनुशासित लोकतंत्र' की बात कही गई है. इस बीच लोकतंत्र समर्थक लोग अभी भी पिछले महीने की 26-27 तारीख़ को लापता हुए लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. इन दोनों दिनों में हज़ारों लोगों को गिरफ़्तार किया गया था. | इससे जुड़ी ख़बरें बर्मा के सैन्य शासक से मिले गम्बारी02 अक्तूबर, 2007 | पहला पन्ना बर्मा में बढ़े अफ़ीम उत्पादन पर चिंता11 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस सुरक्षा परिषद ने बर्मा की निंदा की11 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस रंगून में सैनिकों की भारी तैनाती, तनाव30 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना बर्मा: लोकतंत्र के संघर्ष पर भारत का रुख़06 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस बर्मा में हालात सुधरने के आसार कमः गम्बारी05 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस भारत भी बर्मा पर प्रतिबंध के ख़िलाफ़02 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस बर्मा में प्रदर्शनकारी भिक्षुओं पर हमला26 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||