BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 11 नवंबर, 2008 को 15:35 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बर्मा में लोकतंत्र समर्थकों को कड़ी सज़ा
बर्मा में बौद्ध भिक्षु (फ़ाइल फ़ोटो)
पिछले वर्ष हज़ारों लोग सैन्य शासन का विरोध करने सड़क पर उतर आए थे
बर्मा की एक अदालत ने पिछले वर्ष सैन्य सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन करने के मामले में लोकतंत्र समर्थक 14 लोगों को 65 वर्ष तक की जेल की सज़ा सुनाई है.

ये लोग '88 जेनरेशन' के नाम से बने एक छात्र संघ के सदस्य हैं. इन्हें ग़ैरक़ानूनी ढंग से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का इस्तेमाल करने और ग़ैर क़ानूनी संगठन बनाने का दोषी क़रार दिया गया है.

इस संघ के अन्य 20 लोगों के ख़िलाफ़ विभिन्न आरोपों के तहत अभी भी मुक़दमे चल रहे हैं जिनमें इन्हें 150 वर्षों तक की सज़ा हो सकती है.

इस वर्ष सैन्य अधिकारियों ने सैकड़ों विरोधियों को गिरफ़्तार किया था.

रंगून की एक जेल में बंद कमरे में हुई एक सुनवाई के दौरान यह सज़ा सुनाई गई है.

कम से कम ऐसे 30 लोकतंत्र समर्थक ऐसे हैं जिन्हें मंगलवार को सजा़ सुनाई गई. इनमें बौद्ध भिक्षु और श्रम अधिकारों के लिए काम करने वाले कार्यकर्ता भी शामिल हैं.

ज़्यादातर लोगों की सज़ा की अवधि छह महीने से लेकर 24 वर्षो तक है.

पिछले वर्ष सैन्य शासन के खिलाफ़ हज़ारों लोग सड़को पर उतर आए थे, बाद में जिसका सरकार ने बलप्रयोग कर दमन कर दिया था.

बौद्ध भिक्षु (फ़ाइल फ़ोटो)बौद्ध छात्र के अनुभव
बौद्ध भिक्षुओं के आंदोलन के दौरान एक मठ में रह रहे एक छात्र के अनुभव...
इससे जुड़ी ख़बरें
बर्मा में बल प्रयोग, नौ की मौत
27 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>