BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 15 दिसंबर, 2008 को 00:24 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
श्रीलंका में हज़ारों आम लोगों का पलायन
श्रीलंका सेना (फ़ाइल फ़ोटो)
पिछले कुछ महीनों के दौरान सेना के अभियान में तेज़ी आई है
उत्तरी श्रीलंका से हज़ारों की तादाद में आम लोगों को हमलों से बचने के लिए पलायन करने पर मजबूर होना पड़ रहा है.

लोगों का एलटीटीई और श्रीलंका सेना के बीच जारी संघर्ष के कारण इस इलाके से लगातार पलायन जारी है.

इसी कड़ी में बीते सप्ताह भी हज़ारों और लोग भी पलायन के लिए विवश हुए हैं और अपने घरों को छोड़कर अन्य स्थानों की ओर रवाना हो गए हैं.

श्रीलंका सरकार ने भी लोगों के तेज़ी से हो रहे पलायन की बात को स्वीकारते हुए बताया है कि लोग संघर्ष प्रभावित इलाके को खाली कर रहे हैं.

श्रीलंका के मुलातिवू इलाके में सरकार की मुख्य अधिकारी ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि जो लोग अपने घरों को छोड़कर निकले हैं वे एलटीटीई के प्रभाव वाले इलाकों की ओर चले गए हैं.

उन्होंने बताया कि हाल फिलहाल के दिनों में उत्तरी श्रीलंका के इस इलाके से डेढ़ लाख से भी ज़्यादा लोग पलायन कर चुके हैं.

संघर्ष जारी

श्रीलंका में दो दशक से भी ज़्यादा समय से सरकार और तमिल विद्रोहियों के बीच संघर्ष जारी है.

तमिल विद्रोहियों के ख़िलाफ़ सेना के सक्रिय सशस्त्र अभियान से आम नागरिक बुरी तरह प्रभावित हुए हैं.

अक्टूबर महीने में राहत और सहायता कार्यों में लगी एजेंसियों का आकलन था कि सेना के अभियान के चलते इलाके से लगभग दो लाख लोगों को पलायन करना पड़ा है.

पलायन को लेकर विश्व समुदाय के कुछ देशों और राहत व सहायता एजेंसियों ने चिंता भी व्यक्त की थी पर इसके बावजूद लोगों का हिंसा प्रभावित इलाकों से पलायन जारी है.

पिछले कुछ महीनों के दौरान सेना के तमिल विद्रोहियों के ख़िलाफ़ अभियान में काफी तेज़ी आई है. इस दौरान एलटीटीई को काफी नुकसान भी हुआ है.

इससे जुड़ी ख़बरें
श्रीलंका में 'सेना जीत के क़रीब'
26 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>