BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 23 अक्तूबर, 2008 को 14:22 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'भारत-श्रीलंका के क़रीबी सामरिक रिश्ते'
श्रीलंका की स्थिति पर मुखर्जी ने विपक्षी दलों की शंकाओं के जवाब राज्यसभा में दिए
भारत के विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी ने राज्यसभा में भारत के श्रीलंका के साथ गहरे सामरिक रिश्ते को सही ठहराते हुए इस बात की पुष्टि की है कि श्रीलंका के फ़ौजियों को भारतीय सैन्य अकादमी में प्रशिक्षण भी दिया गया है.

राज्यसभा में श्रीलंका के तमिलों की सुरक्षा पर सांसदों की चिंताओं का जवाब देते हुए मुखर्जी का कहना था, "भारत का पड़ोसी देश श्रीलंका के साथ समग्र रिश्ता है. ये बहुत पुराना सामरिक रिश्ता है और इस टापू देश की हमारे लिए ख़ासी अहमियत है. हम नहीं चाहते कि बड़ी अंतरराष्ट्रीय ताकतें हमारे इलाक़े में प्रवेश करें..."

उनका कहना था कि सुरक्षा की दृष्टि से भारत का श्रीलंका के साथ बहुत पुराना नाता है और भारतीय सैन्य अकादमी में श्रीलंका के फ़ौजियों को प्रशिक्षण भी दिया गया है.

 भारत का पड़ोसी देश श्रीलंका के साथ समग्र रिश्ता है. ये बहुत पुराना सामरिक रिश्ता है और इस टापू देश की हमारे लिए ख़ासी अहमियत है. हम नहीं चाहते कि बड़ी अंतरराष्ट्रीय ताकतें हमारे इलाक़े में प्रवेश करें
भारतीय विदेश मंत्री

श्रीलंका में सेना और तमिल विद्रोहियों के बीच चल रहे संघर्ष और उससे बड़ी संख्या में तमिल शरणार्थियों के तमिलनाडु में आने पर उनका कहना था, "हम नहीं चाहेंगे कि तमिनाडु में बड़ी संख्या में शरणार्थी आएँ और वो भी ऐसी स्थिति के कारण जिसपर हमारा कोई नियंत्रण नहीं है."

भारतीय विदेश मंत्री ने कहा कि श्रीलंका को स्पष्ट किया गया है कि ये उसकी ज़िम्मेदारी है कि वह उनके खाने, रहने और दवाओं को प्रबंध करे."

मुखर्जी का कहना था कि श्रीलंका में पैदा हुई स्थिति का सैन्य समाधान कोई हल ही नहीं है और इसके लिए सत्ता का विकेद्रीकरण करके और कुछ इलाक़ों को स्वायत्ता देकर ही हो सकता है.

उन्होंने कहा कि ऐसा श्रीलंका के राष्ट्रपति की बनाई एक उच्चस्तरीय समिति ने भी सुझाया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
केंद्र के बयान से ख़ुश करुणानिधि
18 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
श्रीलंका मामले पर उच्चायुक्त तलब
17 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
डीएमके के चौदह सांसदों का इस्तीफ़ा
17 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
डीएमके और सहयोगी दलों की चेतावनी
15 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
कोलंबो में आत्मघाती हमला, एक की मौत
09 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
श्रीलंकाः आत्मघाती हमले में 27 की मौत
06 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
श्रीलंका में 'सेना जीत के क़रीब'
26 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>