BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 09 अक्तूबर, 2008 को 10:02 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कोलंबो में आत्मघाती हमला, एक की मौत
क्षतिग्रस्त बस (फ़ाइल फ़ोटो)
श्रीलंका की सेना इन दिनों तमिल विद्रोही संगठन के ख़िलाफ़ अभियान चला रही है
श्रीलंका की सेना के मुताबिक गुरुवार दोपहर राजधानी कोलंबो के बाहरी इलाक़े में एक बौद्ध विहार के नज़दीक एक आत्मघाती बम हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार लोग घायल हुए हैं.

घटनास्थल पर मौजूद बम निष्क्रिय करने वाले दस्ते के एक सदस्य ने समाचार एजेंसी रॉएटर्स को बताया कि यह आत्मघाती हमला कृषि मंत्री मैत्रीपाला के क़ाफ़िले को लक्ष्य बनाकर किया गया था.

यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है कि कृषि मंत्री सुरक्षित हैं या नहीं. अभी तक किसी ने भी इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है.

सेना के प्रवक्ता उदया ननयक्कर ने रॉएटर्स को बताया कि धमाका कोलंबो से क़रीब 10 किलोमीटर दूर ब्रोलेसगामुआ में हुआ है.

उन्होंने कहा कि बम धमाके के बारे में अभी तो तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक इसमें एक व्यक्ति की मौत हुई है.

उन्होंने कहा, "धमाका कैसे हुआ इस बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है. इसकी जाँच हो रही है."

 धमाका कैसे हुआ इस बारे में हमें विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है. हम इसकी जाँच करवा रहे हैं
उदया ननयक्कर, श्रीलंका की सेना के प्रवक्ता

इसके पहले इसी महीने की छह तारीख़ को श्रीलंका के उत्तरी हिस्से में एक राजनीतिक पार्टी के कार्यालय में हुए एक आत्मघाती हमले में कम से कम 27 लोग मारे गए थे.

हमलावर ने पार्टी के कार्यालय के भीतर जाकर ख़ुद को एक विस्फोट से उड़ा दिया था. इस आत्मघाती हमले में मरने वालों में सेना के एक पूर्व जनरल भी शामिल थे.

श्रीलंका के रक्षा मंत्रालय ने हमले के लिए तमिल विद्रोही संगठन एलटीटीई को ज़िम्मेदार ठहराया था.

पिछले कुछ समय से श्रीलंका की सेना एलटीटीई के ख़िलाफ़ एक सक्रिय सशस्त्र अभियान चला रही है. देश के उत्तरी हिस्से में सेना लगातार एलटीटीई के ठिकानों पर हमले कर रही है.

श्रीलंका में पिछले दो दशक से श्रीलंका सरकार और स्वायत्तता की मांग कर रहे तमिल विद्रोहियों के बीच लड़ाई चल रही है.

श्रीलंका सेनाश्रीलंका का भविष्य
सरकार और तमिल विद्रोहियों के बीच समझौता टूटने से श्रीलंका में हालात खराब.
तमिल सांसद टी.महेश्वरनतमिल सांसद की हत्या
श्रीलंकाई तमिल सांसद टी महेश्वरन की कोलंबो के एक मंदिर में हत्या कर दी गई.
इससे जुड़ी ख़बरें
धमाके में 12 बस यात्रियों की मौत
04 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
कोलंबो में आत्मघाती हमला, कई घायल
29 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
श्रीलंका में बम विस्फोट, 20 मरे
06 जून, 2008 | भारत और पड़ोस
कोलंबो में भीषण बम धमाका, कई घायल
30 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>