|
कोलंबो में आत्मघाती हमला, एक की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका की सेना के मुताबिक गुरुवार दोपहर राजधानी कोलंबो के बाहरी इलाक़े में एक बौद्ध विहार के नज़दीक एक आत्मघाती बम हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार लोग घायल हुए हैं. घटनास्थल पर मौजूद बम निष्क्रिय करने वाले दस्ते के एक सदस्य ने समाचार एजेंसी रॉएटर्स को बताया कि यह आत्मघाती हमला कृषि मंत्री मैत्रीपाला के क़ाफ़िले को लक्ष्य बनाकर किया गया था. यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है कि कृषि मंत्री सुरक्षित हैं या नहीं. अभी तक किसी ने भी इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है. सेना के प्रवक्ता उदया ननयक्कर ने रॉएटर्स को बताया कि धमाका कोलंबो से क़रीब 10 किलोमीटर दूर ब्रोलेसगामुआ में हुआ है. उन्होंने कहा कि बम धमाके के बारे में अभी तो तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक इसमें एक व्यक्ति की मौत हुई है. उन्होंने कहा, "धमाका कैसे हुआ इस बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है. इसकी जाँच हो रही है." इसके पहले इसी महीने की छह तारीख़ को श्रीलंका के उत्तरी हिस्से में एक राजनीतिक पार्टी के कार्यालय में हुए एक आत्मघाती हमले में कम से कम 27 लोग मारे गए थे. हमलावर ने पार्टी के कार्यालय के भीतर जाकर ख़ुद को एक विस्फोट से उड़ा दिया था. इस आत्मघाती हमले में मरने वालों में सेना के एक पूर्व जनरल भी शामिल थे. श्रीलंका के रक्षा मंत्रालय ने हमले के लिए तमिल विद्रोही संगठन एलटीटीई को ज़िम्मेदार ठहराया था. पिछले कुछ समय से श्रीलंका की सेना एलटीटीई के ख़िलाफ़ एक सक्रिय सशस्त्र अभियान चला रही है. देश के उत्तरी हिस्से में सेना लगातार एलटीटीई के ठिकानों पर हमले कर रही है. श्रीलंका में पिछले दो दशक से श्रीलंका सरकार और स्वायत्तता की मांग कर रहे तमिल विद्रोहियों के बीच लड़ाई चल रही है. |
इससे जुड़ी ख़बरें धमाके में 12 बस यात्रियों की मौत04 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस कोलंबो में आत्मघाती हमला, कई घायल29 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में धमाका, परिवहन मंत्री की मौत06 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस श्रीलंका में बम विस्फोट, 20 मरे06 जून, 2008 | भारत और पड़ोस 'आतंकवाद क्षेत्र के लिए सबसे बड़ा ख़तरा'02 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस कोलंबो में भीषण बम धमाका, कई घायल30 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||