|
संघर्ष में '90 श्रीलंकाई सैनिकों' की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका के उत्तरी हिस्सों में सेना और विद्रोही संगठन एलटीटीई के बीच चल रहे संघर्ष में कम से कम 90 सैनिकों की मौत हो गई है. एलटीटीई समर्थक वेबसाइट तमिलनेट ने यह ख़बर दी है जबकि सेना ने इन ख़बरों का खंडन किया है. हालांकि सरकार ने ये माना है कि उत्तरी हिस्सों में चल रही लड़ाई में उन्हें कड़े संघर्ष का सामना करना पड़ रहा है. दोनों ही पक्ष लगातार खुद को हुई क्षति को कम कर के और दुश्मन को हुई क्षति को अधिक बताते रहे हैं. उत्तरी हिस्से में हो रहे युद्ध में पत्रकारों का प्रवेश निषेध है इसलिए इन ख़बरों की स्वतंत्र रुप से पुष्टि नहीं हो पा रही है. तमिलनेट का कहना है कि किल्लीनोची शहर के पश्चिम और दक्षिण में चल रही लड़ाई में सेना को खासा नुकसान पहुंचा है और इसमें सेना के 90 जवान मारे गए हैं. वेबसाइट के अनुसार इस संघर्ष में कम से कम 180 सैनिक घायल भी हुए हैं. वेबसाइट ने मारे गए कई सैनिकों की तस्वीरें भी छापी हैं जिसमें हथियारों के साथ विजय की मुद्रा में तमिल विद्रोही भी हैं. तमिलनेट का कहना है कि किल्लीनोची शहर के पास ज़बर्दस्त गोलाबारी हुई है और इस लड़ाई में श्रीलंका की वायु सेना ने भी हिस्सा लिया था. सैनिक प्रवक्ता ब्रिगेडियर उदय नानायक्कारा ने कहा कि तमिलनेट पर जारी तस्वीरें फ़र्ज़ी हैं और ये कहना असंभव है कि ये तस्वीरें कब ली गईं. हालांकि प्रवक्ता ने ये माना कि किल्लीनोची के पास संघर्ष हुआ है. नानायक्कारा का कहना था, '' पिछले दो दिन से किल्लीनोची के पास हो रहे संघर्ष में 20 सैनिक शहीद हुए हैं जबकि हमने 27 लिट्टे विद्रोहियों को मार गिराया है.'' उधर रक्षा मंत्रालय ने कहा कि सेना किल्लीनोची में अपना अभियान जारी रखेगी. मंत्रालय के अनुसार सेना ने शहर के बाहर सामरिक रुप से महत्वपूर्ण तेरुमुरिकंडी जंक्शन पर कब्ज़ा कर लिया है. मंत्रालय के वेबसाइट के अनुसार सुरक्षा बलों ने पिछले दो दिनों में सेना ने ज़मीनी और वायु हमला किया है जिसमें लिट्टे के ठिकानों को निशाना बनाया गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें श्रीलंका का अहम नगर पर कब्ज़े का दावा15 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस विस्थापितों को मदद की अपील20 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस किलीनोची पर क़ब्ज़े की कोशिश तेज़24 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'एलटीटीई मुख्यालय पर कब्ज़ा जल्द'26 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस जल्द ही श्रीलंका जाएँगे प्रणव मुखर्जी04 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'एलटीटीई के नौसैनिक अड्डे में सेना'05 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||