BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 19 दिसंबर, 2008 को 06:29 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'मुझसे इस्तीफ़ा माँगना नहीं पड़ता'
अंतुले
अंतुले ने कहा कि करकरे की मौत की जाँच हो
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री एआर अंतुले के पुलिस अधिकारी हेमंत करकरे की मौत की परिस्थितियों पर बयान से पैदा हुए विवाद के बाद उनके केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफ़ा देने के बारे में अटकलें लगाई जा रही हैं.

जहाँ समाचार एजेंसियों ने उच्च स्तरीय सूत्रों के हवाले से अंतुले के अपना इस्तीफ़ा प्रधानमंत्री को सौंपने की बात कही है, वहीं अंतुले ने इस पर कहा है - "मैं न तो इसकी पुष्टि करता हूँ और न ही इसका खंडन करता हूँ."

बुधवार को 79-वर्षीय अंतुले ने मीडिया को बयान दिया था जिसमें उन्होंने मुंबई आतंकवाद निरोधक दस्ते के प्रमुख हेमंत करकरे की मौत की परिस्थितियों पर हैरानी जताई थी.

शुक्रवार को अंतुले ने इस्तीफ़े के बारे मीडिया के सभी सवालों से पल्ला झाड़ लिया और सीधा जवाब देने से मना कर दिया. वे अपने रुख़ पर अड़े नज़र आए और उन्होंने ये भी कहा कि उन्होंने पार्टी या सरकार को शर्मिंदा नहीं किया है.

उनका कहना था, "इस्तीफ़ा देने के लिए अंतुले जैसे व्यक्ति को कहने की ज़रूरत नहीं पड़ती. करकरे महान आदमी थे जिनसे सैंकड़ो आतंकवादियों को भय लगता. लाखों हिंदुस्तानियों के दिमाग में ये है कि करकरे की मौत कैसे हो गई और किसने उन्हें मौत के मुँह में भेजा?"

उनका कहना था कि वे पार्टी के सिपाही हैं और पार्टी और सरकार के हित में जो कुछ भी ज़रूरी है, वे करने को तैयार हैं.

 इस्तीफ़ा देने के लिए अंतुले जैसे व्यक्ति को कहने की ज़रूरत नहीं पड़ती. करकरे महान आदमी थी जिनसे सैंकड़ो आतंकवादियों को भय लगता. लाखों हिंदुस्तानियों के दिमाग में ये है कि करकरे की मौत कैसे हो गई और किसने उन्हें मौत के मुँह में भेजा
एआर अंतुले

जाँच की माँग

बुधवार को उन्होंने मीडिया से कहा था, "मेरी समझ में नहीं आया कि मुंबई में हुए चरमपंथी हमलों के दौरान आतंकवाद निरोधक दस्ते के प्रमुख हेमंत करकरे समेत तीन बड़े पुलिस अधिकारी ताज या ऑबराय होटलों की तरफ़ जाने की जगह उस ओर क्यों जा रहे थे जहाँ कुछ हो ही नहीं रहा था."

उन्होंने ये भी कहा था कि जो कोई भी सच्चाई तक पहुँचने की कोशिश कर रहा होता है, वह मौत का शिकार क्यों बन जाता है.

अंतुले के बयान पर आपत्ति जताते हुए भाजपा ने कहा था - "हम प्रधानमंत्री से ये जानना चाहते हैं कि क्या ये अंतुले जी के व्यक्तिगत विचार हैं या फिर ये पूरे मंत्रिमंडल की सोच है. इस पर प्रधानमंत्री को बयान देना चाहिए."

संसद में हंगामा

इसके बाद बुधवार और गुरुवार को भी इस मामले पर संसद में ख़ासा हंगामा हुआ था. अंतुले ने कहा था कि वे केवल आला अधिकारियों की मौत की परिस्थितियों के बारे में हैरान हैं और चाहते हैं कि इस घटना की जाँच हो.

अंतुले ने संसद के बाहर कहा - "मेरी सोनिया गांधी या मनमोहन सिंह से कोई मुलाकात नहीं हुई है...मुझे किसी को कोई स्पष्टी करण नहीं देना है."

लेकिन उन्होंने शुक्रवार को ये भी कहा था कि यदि उनके बयान से पार्टी या सरकार शर्मिंदा हुई है तो वे अपने पद से इस्तीफ़ा देने के लिए तैयार हैं.

प्रणव मुखर्जी (फ़ाइल फ़ोटो)शांति प्रक्रिया मुश्किल में
भारतीय विदेश मंत्री ने कहा कि भारत-पाक संबंधों को आगे बढ़ाना मुश्किल है.
मुंबई हादसामुंबई में नाराज़गी..
मुंबई में चरमपंथ को लेकर ख़ासतौर से नेताओं के प्रति नाराज़गी व्याप्त है.
सुनील कुमार यादव'कमांडो का अनुभव...'
ताज मुठभेड़ में एनएसजी कमांडो सुनील पहले दस्ते में थे. उन्हीं की ज़ुबानी...
इससे जुड़ी ख़बरें
केरी-मनमोहन बैठक में मुंबई पर चर्चा
15 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
संदिग्ध हमलावर के बचाव पर बवाल
15 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'मिट्टी' को नहीं मिल रही मिट्टी
01 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'वे हमारी ज़मीन में दफ़न नहीं हो सकते'
01 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
शिवराज पाटिल ने इस्तीफ़ा सौंपा
30 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'सरकार को सत्ता में रहने का हक़ नहीं'
30 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>