BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 30 नवंबर, 2008 को 10:12 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'सरकार को सत्ता में रहने का हक़ नहीं'
शिवराज पाटिल
मुंबई में चरमपंथी हमलों के बाद शिवराज पाटिल पर इस्तीफ़े का दबाव बढ़ गया था
भारत के प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने गृह मंत्री शिवराज पाटिल के इस्तीफ़े पर तीखी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा है कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है.

मुंबई में बुधवार रात से शुरु हुए चरमपंथी हमले और फिर शुरु हुई मुठभेड़ें शनिवार सुबह ख़त्म हुईं. इन घटनाओं में कम से कम 195 लोग मारे गए और लगभग तीन सौ लोग घायल हुए.

यहाँ कांग्रेस के नेताओं ने शिवराज पाटिल के इस्तीफ़े को नैतिकता के आधार पर लिया गया फ़ैसला बताते हुए सरकार का बचाव करने की कोशिश की है वहीं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने संस्थागत परिवर्तनों की बात की है.

 पूरी सरकार को संयुक्त तौर पर इन घटनाओं की ज़िम्मेदारी लेनी चाहिए. भाजपा सही साबित हुई है और इस सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. मनमोहन सिंह सरकार पूरी तरह ठप्प हो गई है
भाजपा नेता राजीव रूडी

उधर कुछ अन्य लोगों के संभावित इस्तीफ़ो के बारे में मीडिया में अटकलें लगाई जा रही है. इनमें हैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख और ख़ुफ़िया एजेंसी आईबी के प्रमुख पीसी हलदर

भाजपा नेता राजीव प्रताप रूडी ने कहा है, "पूरी सरकार को संयुक्त तौर पर इन घटनाओं की ज़िम्मेदारी लेनी चाहिए. भाजपा सही साबित हुई है और इस सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. मनमोहन सिंह सरकार पूरी तरह ठप्प हो गई है."

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने गृह मंत्री के इस्तीफ़े को प्रतीकात्मक बताया है. सीपीएम नेता ब्रिंदा कारत ने कहा है, "इससे फ़र्क नहीं पड़ता है कि उनसे इस्तीफ़ा लिया गया है या फिर उन्हें ख़ुद इस्तीफ़ा दिया है."

 ये प्रतीकात्मक है लेकिन हमारे सुरक्षाकर्मियों के पास हथियारों, हमारी ख़ुफ़िया जानकारी और केंद्र-राज्य तालमेल के बारे में संस्थागत परिवर्तन ज़रूरी हैं
सीपीएम नेता ब्रिंदा कारत

उनका कहना है, "यह प्रतीकात्मक है लेकिन हमारे सुरक्षाकर्मियों के पास हथियारों, हमारी ख़ुफ़िया जानकारी और केंद्र-राज्य तालमेल के बारे में संस्थागत परिवर्तन ज़रूरी हैं."

उधर कांग्रेस के नेता राजीव शुक्ला ने कहा है कि पार्टी में एक महौल बना और ये नैतिकता के आधार पर लिया गया फ़ैसला है. कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली ने भी कहा है कि ये कदम कांग्रेस की परंपराओं के मुताबिक उठाया गया है.

नम आँखों से विदाई
मारे गए सुरक्षाकर्मियों का अंतिम संस्कार
मुंबई में कार्रवाई
मुंबई में कार्रवाई की नई तस्वीरें.
निशाने पर मुंबई
मुंबई की स्थिति पर ताज़ा तस्वीरें.
हमलेहमले:कब क्या हुआ
मुंबई में बुधवार रात हुए चरमपंथी हमलों के पूरे घटनाक्रम पर सरसरी नज़र.
इससे जुड़ी ख़बरें
'अचानक कुछ लोग गोलियां चलाने लगे'
27 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'इराक़ में भी इतना डर नहीं लगा था'
27 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>