|
'सरकार को सत्ता में रहने का हक़ नहीं' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने गृह मंत्री शिवराज पाटिल के इस्तीफ़े पर तीखी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा है कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. मुंबई में बुधवार रात से शुरु हुए चरमपंथी हमले और फिर शुरु हुई मुठभेड़ें शनिवार सुबह ख़त्म हुईं. इन घटनाओं में कम से कम 195 लोग मारे गए और लगभग तीन सौ लोग घायल हुए. यहाँ कांग्रेस के नेताओं ने शिवराज पाटिल के इस्तीफ़े को नैतिकता के आधार पर लिया गया फ़ैसला बताते हुए सरकार का बचाव करने की कोशिश की है वहीं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने संस्थागत परिवर्तनों की बात की है. उधर कुछ अन्य लोगों के संभावित इस्तीफ़ो के बारे में मीडिया में अटकलें लगाई जा रही है. इनमें हैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख और ख़ुफ़िया एजेंसी आईबी के प्रमुख पीसी हलदर भाजपा नेता राजीव प्रताप रूडी ने कहा है, "पूरी सरकार को संयुक्त तौर पर इन घटनाओं की ज़िम्मेदारी लेनी चाहिए. भाजपा सही साबित हुई है और इस सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. मनमोहन सिंह सरकार पूरी तरह ठप्प हो गई है." मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने गृह मंत्री के इस्तीफ़े को प्रतीकात्मक बताया है. सीपीएम नेता ब्रिंदा कारत ने कहा है, "इससे फ़र्क नहीं पड़ता है कि उनसे इस्तीफ़ा लिया गया है या फिर उन्हें ख़ुद इस्तीफ़ा दिया है." उनका कहना है, "यह प्रतीकात्मक है लेकिन हमारे सुरक्षाकर्मियों के पास हथियारों, हमारी ख़ुफ़िया जानकारी और केंद्र-राज्य तालमेल के बारे में संस्थागत परिवर्तन ज़रूरी हैं." उधर कांग्रेस के नेता राजीव शुक्ला ने कहा है कि पार्टी में एक महौल बना और ये नैतिकता के आधार पर लिया गया फ़ैसला है. कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली ने भी कहा है कि ये कदम कांग्रेस की परंपराओं के मुताबिक उठाया गया है. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'अचानक कुछ लोग गोलियां चलाने लगे'27 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'इराक़ में भी इतना डर नहीं लगा था'27 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस प्रधानमंत्री ने निराश किया: नरेंद्र मोदी28 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||