|
ओबामा ने मनमोहन सिंह से बात की | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के निर्वाचित राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से बुधवार को फ़ोन पर बात की. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने ओबामा को उनकी ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई दी और कहा कि उनकी सफलता दुनिया भर के लोगों के लिए एक प्रेरणा साबित होगी. बयान में कहा गया है कि बराक ओबामा ने कहा कि अमरीका और भारत के रणनीतिक रिश्ते बेहद अहम हैं और उनका प्रशासन भारत के साथ सभी अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर काम करना चाहेगा. ग़ौरतलब है कि इसके पहले ऐसी ख़बरें आईं थीं कि जीतने के बाद बराक ओबामा ने भारतीय प्रधानमंत्री को फ़ोन न करके भारत की अनदेखी की. इस पर भारतीय प्रधानमंत्री को सफ़ाई देनी पड़ी थी. खाड़ी देशों के तीन दिवसीय दौरे से लौटते समय मनमोहन सिंह ने कहा,'' ओबामा ने शनिवार को मुझसे संपर्क करने की कोशिश की थी लेकिन उस वक्त मैं खाड़ी देशों के दौरे पर था, इस वजह से मुझसे संपर्क स्थापित नहीं हो सका.'' प्रधानमंत्री ने कहा था कि ये ख़बर सही नहीं है कि ओबामा ने उनसे संपर्क नहीं किया. मनमोहन सिंह ने कहा कि ओबामा के राष्ट्रपति निर्वाचित होने से पहले उन्होंने शुभकामनाएँ दी थीं और उसका जवाब भी मिला था. प्रधानमंत्री ने ओबामा को उस वक्त भी शोक संदेश भेजा था जब उनकी नानी का निधन हुआ था. मनमोहन सिंह ने कहा कि ओबामा के नेतृत्व में अमेरिका के साथ भारत के संबंध पहले से और अधिक मज़बूत होंगे. |
इससे जुड़ी ख़बरें ओबामा-बुश की व्हाइट हाउस में मुलाक़ात11 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना ईरान ने अमरीका को बधाई दी06 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना ओबामा भी पुराने अमरीकी ढर्रे परः ईरान08 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना बर्लुस्कोनी की टिप्पणी से फिर विवाद08 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना ओबामा की सलाहकार टीम में सोनल शाह07 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना अर्थव्यवस्था पर ओबामा चिंतित07 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना कीनिया में अब कई 'ओबामा' पैदा हुए06 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||