BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 12 नवंबर, 2008 को 05:46 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ओबामा ने मनमोहन सिंह से बात की
ओबामा और मनमोहन सिंह
ओबामा ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से कहा कि भारत के साथ रिश्ते अहम हैं
अमरीका के निर्वाचित राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से बुधवार को फ़ोन पर बात की.

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने ओबामा को उनकी ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई दी और कहा कि उनकी सफलता दुनिया भर के लोगों के लिए एक प्रेरणा साबित होगी.

बयान में कहा गया है कि बराक ओबामा ने कहा कि अमरीका और भारत के रणनीतिक रिश्ते बेहद अहम हैं और उनका प्रशासन भारत के साथ सभी अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर काम करना चाहेगा.

ग़ौरतलब है कि इसके पहले ऐसी ख़बरें आईं थीं कि जीतने के बाद बराक ओबामा ने भारतीय प्रधानमंत्री को फ़ोन न करके भारत की अनदेखी की.

 अमरीका और भारत के रणनीतिक रिश्ते बेहद अहम हैं और उनका प्रशासन भारत के साथ सभी अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर काम करना चाहेगा
बराक ओबामा

इस पर भारतीय प्रधानमंत्री को सफ़ाई देनी पड़ी थी.

खाड़ी देशों के तीन दिवसीय दौरे से लौटते समय मनमोहन सिंह ने कहा,'' ओबामा ने शनिवार को मुझसे संपर्क करने की कोशिश की थी लेकिन उस वक्त मैं खाड़ी देशों के दौरे पर था, इस वजह से मुझसे संपर्क स्थापित नहीं हो सका.''

प्रधानमंत्री ने कहा था कि ये ख़बर सही नहीं है कि ओबामा ने उनसे संपर्क नहीं किया.

मनमोहन सिंह ने कहा कि ओबामा के राष्ट्रपति निर्वाचित होने से पहले उन्होंने शुभकामनाएँ दी थीं और उसका जवाब भी मिला था.

प्रधानमंत्री ने ओबामा को उस वक्त भी शोक संदेश भेजा था जब उनकी नानी का निधन हुआ था.

मनमोहन सिंह ने कहा कि ओबामा के नेतृत्व में अमेर‍िका के साथ भारत के संबंध पहले से और अधिक मज़बूत होंगे.

भारत-अमरीकी ध्वजएशिया की प्रतिक्रिया
बराक ओबामा की जीत पर भारत सहित कई एशियाई देशों ने उन्हें बधाइयाँ दीं.
व्हाइट हाउसओबामा की टीम में
ओबामा ने सलाहकारों की अपनी टीम में सोनल शाह को भी शामिल किया है.
बराक ओबामाकीनिया में जश्न...
पहले अश्वेत अमरीकी राष्ट्रपति को दुनिया भर से बधाई मिली.
इससे जुड़ी ख़बरें
ईरान ने अमरीका को बधाई दी
06 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना
अर्थव्यवस्था पर ओबामा चिंतित
07 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>