|
ओबामा को बधाई, भारत आने का न्यौता | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बराक ओबामा के अमरीका के राष्ट्रपति चुने जाने पर भारत के प्रधानमंत्री सहित कई एशियाई नेताओं ने उन्हें बधाई दी है. भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि दोनों देशों के बीच बहुत अच्छे संबंध हैं और कई अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर दोनों देश एक साथ काम करते आए हैं. ऐसे में भारत आशा करता है कि यह क्रम बराक ओबामा के आने से आगे भी जारी रहेगा और दोनों देश मिलकर आगे बढ़ेंगे. प्रधानमंत्री ने बराक को ढेरों बधाइयों देते हुए उन्हें जल्द भारत आने का न्यौता भी भेज दिया है और कहा है कि भारत उनके स्वागत के लिए तैयार है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री युसुफ़ रज़ा गीलानी ने अपनी बधाई देते हुए कहा कि अमरीका के इतिहास में ओबामा की जीत एक नए अध्याय की शुरुआत है. लोकतंत्र और आज़ादी पर अमरीका का पक्ष लंबे समय से प्रेरित करने वाला रहा है. उन्होंने आशा व्यक्त की कि ओबामा के नेतृत्व में विश्व शांति के प्रयास अमरीका की ओर से लगातार जारी रहेंगे चीन के राष्ट्रपति हू जिंताओ ने भी ओबामा को बधाई देते हुए आशा जताई कि उनके राष्ट्रपति बनने के बाद बीजिंग और वाशिंगटन के बीच संबंध नए स्तर पर पहुँचेंगे. जापानी प्रधानमंत्री तारो असो ने भी अपने बधाई संदेश में कहा है कि जापान अमरीका के साथ अपने संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने की दिशा में बराक ओबामा के साथ मिलकर काम करेगा. यह कम ही लोग जानते हैं कि बराक ओबामा ने बचपन के चार वर्ष इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में ही बिताए हैं इसलिए इंडोनेशिया में उनकी जीत पर जश्न का माहौल है. इंडोनेशिया के राष्ट्रपति सुसिलो बंबैंग ने बधाई देते हुए उम्मीद जताई है कि बराक ओबामा का नेतृत्व दुनिया के सामने खड़ी वित्तीय संकट की समस्या को हल करेंगा. भारत में प्रतिक्रियाएं भारत में मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी नें बराक ओबामा की जीत पर उन्हें बधाई दी है और कहा कि पार्टी उनके शानदार कार्यकाल को आशावादी निगाह से देखती है. पार्टी के उपाध्यक्ष मुख़तार अब्बास नक़वी का कहना था, "हम बराक ओबामा को अमरीका के 44 वें राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई देते हैं और आशा करते है कि ओबामा ने चुनावों के दौरान भारत के साथ गर्मजोशी से भरे रिश्ते का जो वादा किया था उसे पूरा करेंगे." उधर भारत में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (सीपीआई) ने बराक ओबामा की जीत को ऐतिहासिक कहा है और आशा व्यक्त की है कि दक्षिण एशिया को लेकर अमरीकी नीतियों में वे परिवर्तन लेकर आएँगे. सीपीआई के राष्ट्रीय सचिव डी राजा ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, “ओबामा ने परिवर्तन के वादे के साथ वोट माँगा था. हम आशा करते हैं कि विकासशील देशों, विशेष कर दक्षिण एशिया को लेकर अमरीकी नीतियों में वास्तव में वे बदलाव लेकर आएँगे.” | इससे जुड़ी ख़बरें ओबामा की ऐतिहासिक जीत05 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना ओबामा पहले अश्वेत अमरीकी राष्ट्रपति होंगे05 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना क्या अमरीका की छवि बदलेगी?05 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना यह हार मेरी है, आपकी नहीं: मैक्केन05 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना दुनिया भर से बधाई, कीनिया में जश्न05 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना अमरीकी चुनाव में अग्रणी भारतीय चेहरे04 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||